ट्रैफिक सिपाही के साथ ई रिक्शा चालक ने की मारपीट
रांची. लोअर बाजार थाना क्षेत्र के सर्जना चौक के समीप शनिवार को ई-रिक्शा चालक मो ग्यास ने ट्रैफिक सिपाही निलेश झा के साथ मारपीट की. सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची. पुलिस ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, गाली-गलौज और मारपीट के आरोप में चालक मो ग्यास को गिरफ्तार कर लिया है. वह हिंदपीढ़ी नाला […]
रांची. लोअर बाजार थाना क्षेत्र के सर्जना चौक के समीप शनिवार को ई-रिक्शा चालक मो ग्यास ने ट्रैफिक सिपाही निलेश झा के साथ मारपीट की. सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची. पुलिस ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, गाली-गलौज और मारपीट के आरोप में चालक मो ग्यास को गिरफ्तार कर लिया है. वह हिंदपीढ़ी नाला रोड का रहनेवाला है.
सिपाही निलेश के बयान पर लोअर बाजार पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार मो ग्यास ई-रिक्शा लेकर अलबर्ट एक्का चौक से सुजाता चौक की ओर जा रहा था. इसी बीच उसने ई-रिक्शा सर्जना चौक के समीप रोक दी.
जब ट्रैफिक सिपाही ने उसे हटने के लिए कहा, तब मो ग्यास सिपाही के साथ हाथापाई करते हुए उलझ गया. सिपाही के विसिल कोड को खींच कर तोड़ दिया. इधर, मामले में मो ग्यास ने पुलिस को बताया है कि पहले सिपाही ने उसके साथ गलत व्यवहार किया था. इसलिए वह सिपाही से उलझ पड़ा था.