जापान, चेक, ट्यूनीशिया झारखंड के कंट्री पार्टनर

रांची: झारखंड में 16 फरवरी से आयोजित होने वाले ग्लोबल इनवेस्टर समिट के लिए राज्य सरकार ने तीन देशों को पार्टनर बनाया है. जापान, चेक गणराज्य और ट्यूनीशिया झारखंड के कंट्री पार्टनर होंगे. कंट्री पार्टनर अपने-अपने देशों में झारखंड की चीजों को प्रोमोट करेंगे. बदले में झारखंड भी कंट्री पाटर्नर की चीजों की प्रदर्शनी लगायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2017 1:39 AM
रांची: झारखंड में 16 फरवरी से आयोजित होने वाले ग्लोबल इनवेस्टर समिट के लिए राज्य सरकार ने तीन देशों को पार्टनर बनाया है. जापान, चेक गणराज्य और ट्यूनीशिया झारखंड के कंट्री पार्टनर होंगे. कंट्री पार्टनर अपने-अपने देशों में झारखंड की चीजों को प्रोमोट करेंगे. बदले में झारखंड भी कंट्री पाटर्नर की चीजों की प्रदर्शनी लगायेगा. तीनों देशों से आने वाले प्रतिनिधियों को राज्य सरकार द्वारा अतिथि का दर्जा दिया जायेगा.

समिट के दौरान तीनों देशों का अलग कंट्री पैवेलियन होगा. कंट्री सेमिनार भी होगा, जिसमें तीनों देश अपनी विशेषताओं का बखान कर निवेशकों और पर्यटकों को आमंत्रित करेंगे. इन तीनों देशों के अलावा कंट्री पार्टनर के लिए राज्य सरकार अभी दो और देशों से बातचीत कर रही है. ओमान और मॉरीशस ने भी समिट का कंट्री पार्टनर बनने की इच्छा जतायी है. कंट्री पार्टनरों के अलावा दुनिया के कई देशों ने समिट में शामिल होने पर सहमति प्रदान की है. अमेरिका, चीन, इस्राइल, कोरिया, बंगलादेश समेत कई देशों के प्रतिनिधि और एनआरआइ समिट में शामिल होने पहुंचेंगे.
इन देशों के ही साथ क्यों
जापान और चेक गणराज्य तकनीकी रूप से सबल राष्ट्र हैं. भारी उद्योग और सार्वजनिक उपक्रमों में दोनों देशों का दुनिया में कोई सानी नहीं है. वहीं, टयूनीशिया पर्यटन के क्षेत्र में काफी आगे है. ट्यूनीशिया को 13.8 प्रतिशत रोजगार पर्यटन उद्योग से मिलता है. वहां के जीडीपी में 15.2 प्रतिशत योगदान पर्यटन व परिवहन उद्योग का है. 2014-15 में वहां 61 लाख पर्यटक आये थे. पर्यटन उद्योग में ट्यूनिशिया में चार लाख 73 हजार लोग रोजगार पा रहे हैं. झारखंड सरकार द्वारा ट्यूनीशिया को कंट्री पार्टनर बनाने का उद्देश्य राज्य में पर्यटन उद्योग के लिए निवेशक तलाशना है.
अफसरों को प्रशिक्षण
समिट को लेकर 150 लाइजनिंग अफसरों को प्रशिक्षण दिया गया. नेपाल हाउस में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में इन्हें अतिथियों के साथ बेहतर व्यवहार करने व झारखंड की नीतियों की जानकारी दी गयी. इज अॉफ डूइंग बिजनेस के तहत उठाये गये कदमों की जानकारी प्रजेंटेशन के माध्यम से दी गयी. उद्योग निदेशक के रवि कुमार ने लाइजनिंग अफसरों को समिट के कार्यक्रम के बाबत विस्तार से जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version