19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदस्यों को किया गया सम्मानित

रांची : बीआइटी सिंदरी अल्यूमिनी एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को हटिया जल शोधन केंद्र (फिल्टरेशन प्लांट) में मिलन समारोह आयोजित किया गया. मौके पर बीआइटी सिंदरी के निदेशक डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि यह एक सुनहरा अवसर है, जब संस्थान के पूर्ववर्ती छात्र एक जगह मिल कर अपने अनुभवों को साझा करते […]

रांची : बीआइटी सिंदरी अल्यूमिनी एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को हटिया जल शोधन केंद्र (फिल्टरेशन प्लांट) में मिलन समारोह आयोजित किया गया. मौके पर बीआइटी सिंदरी के निदेशक डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि यह एक सुनहरा अवसर है, जब संस्थान के पूर्ववर्ती छात्र एक जगह मिल कर अपने अनुभवों को साझा करते हैं. बीआइटी के छात्र देश-विदेश में रह कर संस्थान की गरिमा बढ़ाने का काम कर रहे हैं.
इस दौरान उन्होंने 1955 और इसके बाद के बैच के एक दर्जन से अधिक पूर्ववर्ती छात्रों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया. सम्मानित होनेवालों में अमेरिका से आये एसपी शर्मा, ब्रिज किशोर सिंह, दिल्ली से आये श्री कुरियार, श्रीमती श्वेता, सेल आरडीसीआइएस के डॉ बीएन ठाकुर, सीजीएम केके ठाकुर, रांची नगर निगम के मुख्य अभियंता सुरेश पासवान, एचइसी के जयंत कुमार, श्री चंद्रशेखर, मेकन की सुप्रिया समेत सीसीएल, सीएमपीडीआइ और अन्य संगठनों में कार्य कर रहे बीआइटी सिंदरी के पूर्ववर्ती छात्र शामिल थे. कार्यक्रम का संचालन करते हुए संघ के अध्यक्ष आरके चौधरी ने कहा कि 1991 से बीआइटी सिंदरी के पूर्ववर्ती छात्रों का मिलन समारोह रांची में आयोजित किया जाता रहा है.
मिलन समारोह के दौरान सभी पूर्ववर्ती छात्र अपने परिजनों के साथ एक जगह इकट्ठा होते हैं. खेल स्पर्द्धा व सामूहिक भोज का आनंद लेते हैं. कार्यक्रम में एसोसिएशन के संयोजक ओपी सिन्हा, कोषाध्यक्ष लोकेश साहू, महासचिव केडी सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें