बिना परमिट वाले हरे ऑटो चालकों पर दर्ज हो रहा केस

रांची : राजधानी के हर रोड में ऑटो के कारण सबसे अधिक जाम की समस्या उत्पन्न होती है़ शहर में लगभग 18000 ऑटो है़ं उनमें मात्र 2335 ऑटो परमिट वाले है़ं बिना परमिट वाले हरे रंग के ऑटो चालक के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया जा रहा है़ परमिट वाले ऑटो की पहचान के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2017 1:36 AM
रांची : राजधानी के हर रोड में ऑटो के कारण सबसे अधिक जाम की समस्या उत्पन्न होती है़ शहर में लगभग 18000 ऑटो है़ं उनमें मात्र 2335 ऑटो परमिट वाले है़ं बिना परमिट वाले हरे रंग के ऑटो चालक के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया जा रहा है़
परमिट वाले ऑटो की पहचान के लिए उच्च न्यायालय ने उन्हें हरे रंग से रंगने का आदेश दिया था़ परमिट वाले ऑटो चालकों ने अपने ऑटो का रंग हरा करवा लिया. उन्हीं को देख कर बिना परमिट वाले ऑटो चालकों ने भी गैर कानूनी तरीके से अपने ऑटो को हरे रंग से रंगवा दिया़ कई बार अभियान चला कर बिना परमिट वाले ऑटो को पकड़ा गया. अभियान अभी भी लगातार जारी है़
पकड़े गये ऑटो को पुलिस लाइन में रखा गया है, उनके कागजात को कार्रवाई के लिए कोर्ट भेज दिया गया है़ फिर भी ऑटो चालक मान नहीं रहे है़ं इससे परेशान होकर प्राथमिकी दर्ज करना शुरू कर किया गया है़
कोतवाली थाना में दर्ज हुई पहली प्राथमिकी
कोतवाली(चुटिया) ट्रैफिक थाना प्रभारी मंजू कुजूर ने कोतवाली थाना में ऑटो चालक सह मालिक के खिलाफ जालसाजी की पहली प्राथमिकी दर्ज करायी है़ प्राथमिकी 24 जनवरी को दर्ज करायी गयी है़
रेडियम चौक पर मंजू कुजूर ने 24 जनवरी को बिना परमिट वाले ऑटो को पकड़ने के लिए अभियान चलाया था़ उन्होंने बिना परमिट के हरा रंग किया हुआ ऑटो (जेएच 01बीजी-5365) पकड़ा़ इसके बाद ऑटो चालक सह मालिक मो मोइन वाहन छोड़ कर भाग गया़ मो मोइन कांके थाना क्षेत्र के मिल्लत कॉलोनी, छोटी मसजिद के समीप का निवासी है़ उस ऑटो को जब्त कर पुलिस लाइन भेजा गया और कोतवाली थाना में जालसाजी(भादवि की धारा- 427,420) की प्राथमिकी दर्ज की गयी़

Next Article

Exit mobile version