शुरू हो गयी पाइप लाइन की मरम्मत, बचेगा पानी
रांची : कांटाटोली-बहूबाजार मार्ग पर क्षतिग्रस्त पानी की पाइप लाइन की मरम्मत रविवार को शुरू हो गयी. यहां 33 इंच के ज्वाइंट से पानी रिस रहा था. पाइप लाइन तक पहुंचने के लिए सड़क को जेसीबी से तोड़ा गया. इसके बाद रिसाव वाली जगह चिह्नित कर मरम्मत शुरू की गयी. वितरण प्रमंडल बूटी के कार्यपालक […]
रांची : कांटाटोली-बहूबाजार मार्ग पर क्षतिग्रस्त पानी की पाइप लाइन की मरम्मत रविवार को शुरू हो गयी. यहां 33 इंच के ज्वाइंट से पानी रिस रहा था. पाइप लाइन तक पहुंचने के लिए सड़क को जेसीबी से तोड़ा गया. इसके बाद रिसाव वाली जगह चिह्नित कर मरम्मत शुरू की गयी.
वितरण प्रमंडल बूटी के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि रिसाव वाले स्थान तक पहुंचने में काफी परेशानी हुई. इस कारण मरम्मत में लंबा समय लगा. हालांकि, उम्मीद है कि देर रात तक मरम्मत का काम पूरा कर लिया जायेगा. गौरतलब है कि करीब साल भर से इस क्षतिग्रस्त पाइप लाइन से लगातार पानी रिस रहा था. इससे न केवल प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बरबाद हो रहा था, बल्कि राहगीरों को भी काफी परेशानी हो रही थी. इस समस्या को प्रभात खबर ने 29 जनवरी के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित की थी.
अन्य जगहों पर भी चल रहा मरम्मत का काम
कांटाटोली मुख्य चौक पर पिछले कई माह से क्षतिग्रस्त पानी की पाइप लाइन की भी मरम्मत शुरू हो गयी है. विभाग के अधिकारी ने बताया कि चूंकि दिन में यहां हैवी ट्रैफिक होती है, इसलिए यातायात पुलिस ने रात में काम करने को कहा है. यहां 33 इंच का डाउन लाइन है. इसमें हमेशा पानी का फ्लो काफी तेजी होता है. वहीं, प्लाजा चौक के समीप क्षतिग्रस्त चेंबर को ठीक कर दिया गया है. हालांकि, अोवरब्रिज के समीप स्थित बने चेंबर से पानी का बहाव जारी है. विभाग के अधिकारी ने कहा कि सोमवार को इसकी मरम्मत कर ली जायेगी.