मिनी मैराथन में 300 लोग दौड़े
प्रतियोगिता का उद्देश्य सेना व स्थानीय लोगों में सामंजस्य बनाना है : बिग्रेडियर रांची : भारतीय सेना के कोकरेल डिवीजन के दीपाटोली कैंट में रविवार को मिनी मैराथन का आयोजन किया़ यह आयोजन नो योर फोर्सेस (अपने सेना को जानें ) का हिस्सा था़ इस प्रतियोगिता में ग्रामीण सहित विभिन्न श्रेणी के लोगों ने बढ़-चढ़ […]
प्रतियोगिता का उद्देश्य सेना व स्थानीय लोगों में सामंजस्य बनाना है : बिग्रेडियर
रांची : भारतीय सेना के कोकरेल डिवीजन के दीपाटोली कैंट में रविवार को मिनी मैराथन का आयोजन किया़ यह आयोजन नो योर फोर्सेस (अपने सेना को जानें ) का हिस्सा था़ इस प्रतियोगिता में ग्रामीण सहित विभिन्न श्रेणी के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया़
लगभग 300 लोगों ने 10 किमी की दौड़ पूरी की़ मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर अनमोल सूद( विशिष्ट सेवा मेडल, स्टेशन कमाडंर, रांची) ने सुबह 6.30बजे झंडी दिखा कर मैराथन का शुभारंभ किया़ युवा वर्ग में मास्टर मुकुंद बानरा ने 32 मिनट 46 सेकेंड का समय लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया़
वहीं निगार खान ने महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया़ बच्चा वर्ग में मुकेश मुंडा ने प्रथम पुरस्कार जीता़ इस मौके पर मुख्य अतिथि ने विजेता को पुरस्कृत किया़ मौके पर बिग्रेडियर अनमोल सूद ने कहा कि कोकरेल डिवीजन की ओर से प्रत्येक वर्ष दौड़ का आयोजन किया जाता है़ इस कार्यक्रम का उद्देश्य आर्मी व स्थानीय लोगों के बीच सामंजस्य बनना है़