समय पर नहीं बनायी सड़क, एजेंसी डिबार

रांची : तीन सड़कों का काम समय से पूरा नहीं करनेवाले ठेकेदार मेसर्स आयेशा डेवलपर्स एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को डिबार कर दिया गया है. रांची नगर निगम के आयुक्त ने उसे डिबार करने का आदेश जारी कर दिया है. इस तरह इस एजेंसी को दूसरा काम नहीं मिलेगा. यह भी आदेश दिया गया है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2017 1:38 AM
रांची : तीन सड़कों का काम समय से पूरा नहीं करनेवाले ठेकेदार मेसर्स आयेशा डेवलपर्स एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को डिबार कर दिया गया है. रांची नगर निगम के आयुक्त ने उसे डिबार करने का आदेश जारी कर दिया है.
इस तरह इस एजेंसी को दूसरा काम नहीं मिलेगा. यह भी आदेश दिया गया है कि अगर 31 मार्च तक एजेंसी द्वारा काम पूरा कर दिया जाता है, तो उसे डिबार से मुक्त करने पर विचार किया जायेगा.
जानकारी के मुताबिक निगम ने अलकतरा वाली तीन सड़कों की स्वीकृति दी थी. इसे बनाने का जिम्मा इसी एजेंसी को दिया गया था. इसका एग्रीमेंट 19 मई 2016 को किया गया था. काम पूरा करने के लिए एजेंसी को छह माह का समय दिया गया था. यानी नवंबर तक काम पूरा कर देना था. समय से काम पूरा नहीं होने की वजह से निगम ने उसे चेतावनी भी दी थी.
आरोप है कि एजेंसी ने चेतावनी को भी नजरअंदाज किया और काम पूरा नहीं किया. न ही इसके लिए एक्शन प्लान ही दिया गया. निगम ने इसे खेदजनक माना है. इसके बाद ही उसे डिबार किया. यह भी निर्णय लिया गया कि अन्य विभागों को इससे अवगत करायी जाये, ताकि इन तीनों योजनाअों को पूरा होने में दिक्कत न हो.

Next Article

Exit mobile version