इंसाफ कन्वेंशन में बोले दीपंकर भट्टाचार्य, दलगत सीमा से उठ कर केंद्र व राज्य सरकार का विरोध हो
रांची: अंजुमन इस्लामिया सभागार में सोमवार को इंसाफ कन्वेंशन का आयोजन किया गया़ इस मौके पर मुख्य वक्ता भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि मोदी निजाम नाइंसाफी की बुनियाद पर चल रहा है. जिस प्रकार तानाशाह ट्रंप के खिलाफ अमेरिका समेत पूरी दुनिया में व्यापक विरोध हो रहा है, उसकी तरह […]
रांची: अंजुमन इस्लामिया सभागार में सोमवार को इंसाफ कन्वेंशन का आयोजन किया गया़ इस मौके पर मुख्य वक्ता भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि मोदी निजाम नाइंसाफी की बुनियाद पर चल रहा है. जिस प्रकार तानाशाह ट्रंप के खिलाफ अमेरिका समेत पूरी दुनिया में व्यापक विरोध हो रहा है, उसकी तरह भारत और झारखंड में भी एकजुट होकर विरोध करने की जरूरत है. राज्य में अल्पसंख्यकों और आदिवासियों के खिलाफ संघ परिवार और भाजपा शासन ने युद्ध छेड़ रखा है.
इसके खिलाफ जोरदार विरोध के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं है. नाइंसाफी के खिलाफ दलगत सीमाओं से ऊपर उठ कर तत्काल कारगर प्रतिवाद की जरूरत है. कार्यक्रम का आयोजन अवामी इंसाफ मंच द्वारा किया गया था. इसमें करीब 300 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
जेएनयू छात्रसंघ के संयुक्त सचिव तबरेज आलम ने कहा कि झारखंड से लेकर दिल्ली तक मोदी सरकार नकली राष्ट्रवाद के जरिये लोकतंत्र व इंसाफ को कुचलने पर आमादा है. जिन नौजवानों के वोट से मोदी सत्ता में आये, आज उनके साथ ही विश्वासघात किया जा रहा है. माले विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि जब भी सदन में अल्पसंख्यकों पर जुल्म का सवाल उठाया है, तो ये हमें आतंकवाद का पक्षधर कहते हैं. मासस विधायक अरूप चटर्जी ने इंसाफ की मुहिम के लिए एक माह का वेतन देने की घोषणा की.
उन्होंने कहा कि आम लोगों में इंसाफ लेने की चेतना बढ़ने के लिए जिला व स्थानीय सक्रियता जरूरी है. इस मौके पर अलीगढ़ विवि छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष मो शाकिर, विनोद सिंह, दयामनी बारला, जेरोम जेराल्ड ,डाॅ हसन रजा, ए अल्लाम, ए रशीदी आदि ने भी अपने विचार रखे. संचालन नदीम खान व धन्यवाद ज्ञापन मौलाना तलहा नदवी ने किया.