देश के पहले दो पेमेंट बैंक का हुआ ऑनलाइन उदघाटन

रांची: केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को देश के पहले दो पेमेंट बैंक का ऑनलाइन उदघाटन किया. नयी दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री के साथ मंत्री मनोज सिन्हा और अन्य अधिकारी मौजूद थे. श्री जेटली ने दिल्ली से राजधानी के रांची जीपीओ और रायपुर में डाकघर के पहला पेमेंट बैंक की शुरुआत की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2017 12:53 AM
रांची: केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को देश के पहले दो पेमेंट बैंक का ऑनलाइन उदघाटन किया. नयी दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री के साथ मंत्री मनोज सिन्हा और अन्य अधिकारी मौजूद थे. श्री जेटली ने दिल्ली से राजधानी के रांची जीपीओ और रायपुर में डाकघर के पहला पेमेंट बैंक की शुरुआत की. इस अवसर पर केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि 30 सितंबर तक देश भर में 650 पेमेंट बैंक खोले जायेंगे. इसमें बैंक की सारी सुविधाएं ग्राहकों को मिलेगी.

उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में 1.60 लाख से अधिक डाकघरों में पेमेंट बैंक की सुविधाएं भी मिलनी शुरू हो जायेंगी. इस बैंक के माध्यम से एक सौ रुपये से एक लाख रुपये तक के ट्रांजैक्शन की सुविधा खाताधारकों को मुहैया करायी गयी है. बैंक के उदघाटन के मौके पर उप महानिदेशक (पोस्ट बैंक इंडिया) टीक्यू मोहम्मद, झारखंड के डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार और डाक सेवाओं के निदेशक समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

उदघाटन समारोह में डाक महाध्यक्ष ने रांची के पहले खाताधारक सोमा उरांव को बैंकिंग किट प्रदान किया. उन्होंने कहा कि पेमेंट बैंक विश्व के सबसे बड़े बैंक के रूप में स्थापित होगा. इसमें सेविंग्स, करेंट समेत अन्य खातों का परिचालन संभव हो पायेगा. सेविंग्स बैंक खातों के लिए जीरो बैलेंस पर डेबिट कार्ड भी दिये जायेंगे. इसके लिए खाताधारकों से किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि सितंबर तक झारखंड में 26 पेमेंट बैंक खोल दिये जायेंगे. पेमेंट बैंक के एटीएम में सभी तरह के डेबिट कार्ड भी स्वीकार किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि पोस्ट बैंक इंडिया की तरफ से कोर बैंकिंग की सारी सुविधाएं खाताधारकों को दी जायेंगी.

Next Article

Exit mobile version