इंटर परीक्षा में खराब रिजल्ट का मामला, 15 प्राचार्य और शिक्षकों की वेतन वृद्धि रोकी गयी

रांची : इंटर में खराब रिजल्ट देनेवाले प्लस टू हाइस्कूल के 15 प्रधानाध्यापक व शिक्षकों के खिलाफ स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने कार्रवाई की है. शिक्षकों की तीन वेतन वृद्धि तक रोक दी गयी है. उन्हें निंदन की सजा भी दी गयी है. पांच प्लस टू हाइस्कूल के प्रधानाध्यापक की वेतन वृद्धि भी रोकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2017 1:01 AM
रांची : इंटर में खराब रिजल्ट देनेवाले प्लस टू हाइस्कूल के 15 प्रधानाध्यापक व शिक्षकों के खिलाफ स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने कार्रवाई की है. शिक्षकों की तीन वेतन वृद्धि तक रोक दी गयी है. उन्हें निंदन की सजा भी दी गयी है. पांच प्लस टू हाइस्कूल के प्रधानाध्यापक की वेतन वृद्धि भी रोकी गयी है. इनमें चार रांची के विद्यालय हैं. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सोमवार को इससे संबंधित पत्र जारी कर दिया. इसमें कहा गया है कि सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइअो) से खराब रिजल्ट को लेकर रिपोर्ट देने को कहा गया था. डीइअो की रिपोर्ट के आधार पर ही शिक्षकों पर कार्रवाई की गयी है.
रिजल्ट की समीक्षा में पाया गया कि इन शिक्षकों के कारण ही 2016 में संबंधित विद्यालय के मैट्रिक व इंटर के रिजल्ट खराब हुए थे.
प्लस टू शिक्षकों पर पहली बार कार्रवाई : खराब रिजल्ट के मामले में प्लस टू हाइस्कूल के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों पर पहली बार कार्रवाई की गयी है. इससे पूर्व मैट्रिक के खराब रिजल्ट के लिए वर्ष 2004-05 में हाइस्कूल के शिक्षकों पर सरकार ने कार्रवाई की थी.
रांची के कुल सात शिक्षकों पर कार्रवाई
नाम स्कूल कार्रवाई
चंद्रकला कुमारी प्रधानाध्यापक, शिवनारायण मारवाड़ी प्लस टू उवि तीन वेतन वृद्धि पर रोक
डॉ अनिल कुमार अरूण शिक्षक, शिवनारायण मारवाड़ी प्लस टू उवि तीन वेतन वृद्धि पर रोक
मीना कुमारी प्रधानाध्यापक, एसएस बालिक विद्यालय डोरंडा तीन वेतन वृद्धि पर रोक
हिफजुर शिक्षक,एसएस बालिक विद्यालय डोरंडा तीन वेतन वृद्धि पर रोक
माखा कछुआ प्रधानाध्यापक, राजकीय प्लस टू उवि कांके दो वेतन वृद्धि पर रोक
रमेश चंद्र ठाकुर शिक्षक, राजकीय प्लस टू उवि कांके दो वेतन वृद्धि पर रोक
नवोदिता मोईत्रा शिक्षक, राजकीय बालिका प्लस टू उवि बरियातू तीन वेतन वृद्धि पर रोक
रामजी प्रसाद सिंह प्रधानाध्यापक, प्लस टू उवि रमना गढ़वा तीन वेतन वृद्धि पर रोक
नगीना राम प्रधानाध्यापक, प्लस टू उवि मेराल गढ़वा दो वेतन वृद्धि पर रोक
पुरुषोत्तम कुमार पाठक शिक्षक,प्लस टू उवि रमना गढ़वा दो वेतन वृद्धि पर रोक
ओम प्रकाश प्रसाद शिक्षक, प्लस टू उवि लवाहीकला गढ़वा तीन वेतन वृद्धि पर रोक
जारद हुसैन शिक्षक, प्लस टू उवि लवाहीकला गढ़वा तीन वेतन वृद्धि पर रोक
अशोक विश्वकर्मा शिक्षक, प्लस टू उवि राजी दो वेतन वृद्धि पर रोक
अरूण चौधरी शिक्षक, प्लस टू उवि मांडू तीन वेतन वृद्धि पर राेक
नोट : सभी को निंदन की सजा भी दी गयी है
स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने की कार्रवाई
रांची के चार स्कूल के प्रधानाध्यापक समेत सात पर कार्रवाई
कार्रवाई में लग गये छह माह : स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की सचिव ने जून 2016 में खराब रिजल्ट वाले स्कूल के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों पर कार्रवाई का निर्देश दिया था. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी शिक्षकों पर कार्रवाई करने में छह माह से अधिक का समय लग गया.
प्रभात खबर ने उजागर किया था मामला
वर्ष 2016 की इंटर साइंस में लगभग आधे विद्यार्थी फेल हो गये थे. कई स्कूलों से एक भी परीक्षार्थी पास नहीं हुए. प्रभात खबर ने खराब रिजल्ट पर रिपोर्ट की श्रृंखला प्रकाशित की थी. इसके बाद मुख्य सचिव ने शिक्षा पदाधिकारियों के साथ बैठक की. दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई का निर्देश दिया था.

Next Article

Exit mobile version