टेट्रा सिस्टम ठप, सीएम का काफिला फंसा

रांची: रांची शहर में वीआइपी मूवमेंट, ट्रैफिक सिस्टम और रांची शहरी क्षेत्र की पुलिस को नियंत्रित करने के लिए लगाया गया टेट्रा वायरलेस सिस्टम सोमवार को फेल हो गया. इसका तत्काल असर वीआइपी मूवमेंट पर दिखा. विधानसभा जाने के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास का काफिला किशोरगंज के पास जाम में फंस गया. वहां तैनात पुलिसकर्मियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2017 1:07 AM
रांची: रांची शहर में वीआइपी मूवमेंट, ट्रैफिक सिस्टम और रांची शहरी क्षेत्र की पुलिस को नियंत्रित करने के लिए लगाया गया टेट्रा वायरलेस सिस्टम सोमवार को फेल हो गया. इसका तत्काल असर वीआइपी मूवमेंट पर दिखा. विधानसभा जाने के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास का काफिला किशोरगंज के पास जाम में फंस गया. वहां तैनात पुलिसकर्मियों को वायरलेस पर यह संदेश मिल ही नहीं पाया कि मुख्यमंत्री का काफिला आ रहा है. इस कारण ट्रैफिक में तैनात पुलिसकर्मी सड़क को खाली नहीं करवा पाये.
मुख्यमंत्री का काफिला जाम में फंसते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. जाम में फंसने से नाराज मुख्यमंत्री ने इस बारे में अधिकारियों से पूछताछ की. इसके बाद राज्य पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी ने इस मामले में छानबीन शुरू की, तो पता चला कि ट्रैफिक सिस्टम को संचालित करने वाला टेट्रा सिस्टम ने काम करना बंद कर दिया है. इस टेट्रा सिस्टम को वर्ष 2008 में लगाया गया था. पिछले कुछ सालों से मेंटेनेंस का काम बंद था.
पुरानी वीएचएफ व्यवस्था शुरू की गयी : टेट्रा सिस्टम ठप होने के बाद वायरलेस विभाग ने सोमवार को पुरानी वीएचएफ वायरलेस सिस्टम को दोबारा शुरू करने की कोशिश तेज कर दी है. पहाड़ी मंदिर पर नया रिपीटर सेट लगाया जा चुका है. स्टोर से पुराना वीएचएफ वायरलेस सेट लेकर ट्रैफिक व गश्त में तैनात पुलिसकर्मियों को दिया गया है.
पिछले वर्ष जतायी गयी थी टेट्रा बंद होने की आशंका : टेट्रा सिस्टम के बंद होने की आशंका पिछले साल ही जता दी गयी थी. इस सिस्टम को मेंटेनेंस करने वाली कंपनी ने भी मेंटेनेंस करने से इनकार कर दिया था. क्योंकि उसके बकाये का भुगतान ही नहीं किया गया था. टेट्रा सिस्टम कभी भी काम करना बंद कर सकता है, इस बात को लेकर भी विभाग ने कई बार पुलिस मुख्यालय को लिखित जानकारी दी. लेकिन इस सिस्टम की जगह कोई दूसरा सिस्टम चालू करने पर कभी गंभीरता से विचार नहीं किया गया.
डिजिटल ट्रंकिंग सिस्टम शुरू करने पर विचार : टेट्रा सिस्टम के ठप होने के बाद सरकार ने नया सिस्टम को लेकर विचार-विमर्श शुरू कर दिया है. जो कंपनी पहले टेट्रा सिस्टम लगाती थी, उसने अब यह काम बंद कर दिया है. पुलिस मुख्यालय के वरीय प्रवक्ता आरके मल्लिक ने बताया कि अभी वीएचएफ एनालॉग सिस्टम से शहर की वायरलेस व्यवस्था को शुरू किया जा रहा है. नयी व्यवस्था के तहत डिजिटल ट्रंकिंग सिस्टम लगाने पर विचार किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version