साइमन को झामुमो में शामिल नहीं करेंगे : शिबू
बोकारो. झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कहा कि साइमन मरांडी को पार्टी में शामिल नहीं किया जायेगा. झामुमो कार्यकर्ताओं की पार्टी है. इसमें किसी नेता के रहने व नहीं रहने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. सोमवार को भाजपा से इस्तीफा देनेवाले साइमन मरांडी किसी सिद्धांत की राजनीति नहीं करते हैं. श्री सोरेन मंगलवार को […]
बोकारो. झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कहा कि साइमन मरांडी को पार्टी में शामिल नहीं किया जायेगा. झामुमो कार्यकर्ताओं की पार्टी है. इसमें किसी नेता के रहने व नहीं रहने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. सोमवार को भाजपा से इस्तीफा देनेवाले साइमन मरांडी किसी सिद्धांत की राजनीति नहीं करते हैं. श्री सोरेन मंगलवार को चीरा चास स्थित फार्म हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे.
ठगे जा रहे हैं आदिवासी : श्री सोरेन ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार आदिवासियों को ठग रही है. सरकार अपने लोगों का पेट भरने में लगी है. गरीबों को कुछ नहीं मिल रहा है. आदिवासियों की जमीन छीनने की साजिश की जा रही है. कृषि की ओर लोगों का झुकाव कम हुआ है. यह चिंता का विषय है. सरकार को खेती को बढ़ावा देने के लिए योजना बनाने की जरूरत है.
शराब मुक्त बने आदिवासी समाज : श्री सोरेन ने कहा कि आदिवासियों का जीवन स्तर शराब के कारण ऊंचा नहीं हो रहा है. आदिवासियों के बीच शिक्षा का प्रसार नहीं हुआ है. 10वीं तक की पढ़ाई को ही आदिवासी बहुत समझते हैं. इस धारणा को तोड़ना होगा. आदिवासियों को शराब मुक्त व शिक्षा युक्त बनाने पर जोर होगा. गांव-गांव जाकर जागरुकता अभियान चलाया जायेगा.
दो को दुमका व चार को धनबाद में स्थापना दिवस : श्री सोरेन ने कहा कि झामुमो का स्थापना दिवस दो फरवरी को दुमका व चार फरवरी को धनबाद में मनाया जायेगा. धनबाद के कार्यक्रम में बोकारो से 10 हजार से अधिक कार्यकर्ता शामिल होंगे.