दुर्घटना में युवक की मौत, एक घायल
चान्हो: एनएच-75 पर मदरसा चौक के निकट बुधवार को एक अज्ञात ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक कुड़ू के महुगांव निवासी मनील उरांव (20) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि गोपाल उरांव (19) घायल हो गया. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी […]
चान्हो: एनएच-75 पर मदरसा चौक के निकट बुधवार को एक अज्ञात ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक कुड़ू के महुगांव निवासी मनील उरांव (20) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि गोपाल उरांव (19) घायल हो गया.
उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चान्हो में भरती किया गया है. घटना अपराह्न करीब चार बजे की है. बताया जा रहा है कि दोनों युवक बाइक जेएच 01 एआर-3614 से दुकान का सामान खरीदने के लिए मदरसा चौक आ रहे थे.
इसी क्रम में रांची से कुड़ू की ओर जा रहे ट्रेलर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. जिससे मनिल उरांव की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना से गुस्साये लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर एनएच-75 को जाम कर दिया. करीब आधे घंटे के बाद मुआवजा का आश्वासन व तात्कालिक सहायता राशि दिये जाने के बाद जाम हटा लिया गया. चान्हो पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.