15 साल बाद फिर क्रिकेट खेल सकेंगे नितेश कुमार
रांची. रांची कॉलेज में ए डिवीजन क्रिकेट के खिलाड़ी रहे नितेश कुमार 15 साल बाद अब फिर से क्रिकेट खेल सकेंगे. वर्ष 2002 में कंधा डिस्लोकेट हो जाने के कारण उन्हें क्रिकेट छोड़ना पड़ा था. राजधानी के कई हड्डी रोग विशेषज्ञों से इलाज कराने के बाद भी समस्या दूर नहीं हो पायी थी. नितेश ने […]
रांची. रांची कॉलेज में ए डिवीजन क्रिकेट के खिलाड़ी रहे नितेश कुमार 15 साल बाद अब फिर से क्रिकेट खेल सकेंगे. वर्ष 2002 में कंधा डिस्लोकेट हो जाने के कारण उन्हें क्रिकेट छोड़ना पड़ा था. राजधानी के कई हड्डी रोग विशेषज्ञों से इलाज कराने के बाद भी समस्या दूर नहीं हो पायी थी. नितेश ने कहा कि हेल्थ प्वाइंट के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अनूप मोहन नायर द्वारा ऑपरेशन किये जाने के बाद समस्या दूर हो गयी है. डॉ अनूप नायर ने बताया कि यह अॉपरेशन दूरबीन से अर्थोस्कोपी विधि से की गयी है.
इस ऑपरेशन बैंक आर्ट कहा जाता है, जिसमें छोटे छिद्र से मरीज के समस्या वाले स्थान पर जाया जाता है और एंकर डालकर इसे फिक्स कर दिया गया है. इससे मरीज को अब दोबारा समस्या नहीं होगी. ढाई महीना बाद नितेश क्रिकेट भी खेल सकेंगे.
70 साल की सुमित्रा का घुटना ठीक हो गया : कोकर निवासी 70 वर्षीय सुमित्रा सिंघानिया चार माह से बिस्तर पर थी. घुटना में फ्रैक्चर होने से उनका चलना मुश्किल हो गया था. डॉ अनूप ने बताया कि पैर टेढ़ा होने से घुटना टूट गया था. घुटने की परत को बदला गया और फ्रैक्चर को जोड़ा गया. इसके बाद अब मरीज सुमित्रा चलने लगी है.