पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. बाइक चालक सुराई किस्कू की स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे एमजीएम रेफर कर दिया गया. पुलिस ने बाइक और स्कूल वैन को जब्त कर लिया. जख्मी मंगल सोरेन और विद्यार्थियों का इलाज षाड़ंगी क्लिनिक में चल रहा है.
जानकारी के अनुसार आरवीआइ स्कूल से सरस्वती पूजा कर बच्चे वैन पर सवार होकर खंडामौदा घर लौट रहे थे. बाइक पर सवार नेडरागम्हरिया से अपने घर धानघोरी जा रहे थे. इसी बीच एनएच पर दोनों की सीधी टक्कर हो गयी. स्कूल वैन भी क्षतिग्रस्त हो गया है. वैन पर सवार अन्य बच्चे सुरक्षित हैं.