नवप्रोन्नत 1600 एएसआइ को हर माह 1500 रुपये का नुकसान
रांची. राज्य पुलिस के करीब 1600 एएसआइ का वेतन निर्धारण नहीं हुआ है. इस कारण हर माह उन्हें करीब 1500 रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है. नुकसान उठाने वाले सभी एएसआइ हाल ही में सिपाही से प्रोन्नत हुए हैं और एक नवंबर से नयी जगह पर योगदान दे चुके हैं. जानकारी के अनुसार प्रोन्नति […]
रांची. राज्य पुलिस के करीब 1600 एएसआइ का वेतन निर्धारण नहीं हुआ है. इस कारण हर माह उन्हें करीब 1500 रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है. नुकसान उठाने वाले सभी एएसआइ हाल ही में सिपाही से प्रोन्नत हुए हैं और एक नवंबर से नयी जगह पर योगदान दे चुके हैं. जानकारी के अनुसार प्रोन्नति पानेवाले करीब 1600 सिपाही प्रोन्नति से पहले 2400 रुपये के ग्रेड-पे पर काम कर रहे थे. एएसआइ रैंक में प्रोन्नति के बाद उन्हें 2800 रुपये का ग्रेड-पे मिलना चाहिए था.
प्रोन्नति से संबंधित आदेश में भी यह लिखा हुआ था कि आर्थिक लाभ नये पदस्थापन स्थान पर योगदान की तारीख से मिलेगा. कम वेतन मिलने की शिकायत लगभग सभी जिलों के एसपी से लिखित रूप से की गयी है, लेकिन किसी भी जिले के एसपी ने इस पर ध्यान नहीं दिया है.
इससे एएसआइ रैंक के पुलिस पदाधिकारी निराश हैं. झारखंड पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने कहा है कि कई जिलों के एसपी इसे समझ नहीं पाये हैं. गढ़वा समेत कुछ जिलों के एसपी ने इसे ठीक किया है. उन्होंने पुलिस मुख्यालय से मांग की है कि इस संबंध जिलों के एसपी को जरूरी निर्देश दें.