झारखंड में रेल के विकास के लिए “2583 करोड़ आवंटित
रांची: आम बजट में झारखंड राज्य में रेल के विकास के लिए 2583 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. वर्ष 16-17 में 2235 करोड़ रुपये आवंटित किये गये थे. महाप्रबंधक डीके गायन ने कहा कि इस बजट में हजारीबाग-बरकाकाना (57 किमी) नयी लाइन की स्वीकृति मिली है. इसके अलावा चालू वित्तीय वर्ष में बरकाकाना-सिधवर सात […]
रांची: आम बजट में झारखंड राज्य में रेल के विकास के लिए 2583 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. वर्ष 16-17 में 2235 करोड़ रुपये आवंटित किये गये थे. महाप्रबंधक डीके गायन ने कहा कि इस बजट में हजारीबाग-बरकाकाना (57 किमी) नयी लाइन की स्वीकृति मिली है. इसके अलावा चालू वित्तीय वर्ष में बरकाकाना-सिधवर सात किमी लाइन के लिए भी राशि आवंटित की गयी है.
2017-18 में कोडरमा–रांची लाइन में टाटीसिल्वे–सनकी के बीच 31 किमी व कोडरमा–तिलैया लाइन में तिलैया–खिरौंद के बीच 25 किमी व टोरी–शिवपुर लाइन में टोरी–बालूमाथ–बुकरू के बीच 27 किमी लाइन का निर्माण किया जायेगा.
इसके अलावा सोननगर–डेहरी ऑन सोन 05.76 किमी लाइन का दोहरीकरण हो जाने से यहां के लोगों को फायदा होगा. वहीं बख्तियारपुर–तिलैया–मानपुर 122 , मेरालग्राम–रेणुकूट 77 व रेणुकूट–चोपन 40 आरकेएम की स्वीकृति मिली है. आइआरसीटीसी से टिकट बुक करने पर सर्विस टैक्स नहीं लगने से यात्रियों को स्लीपर क्लास के लिए 20 रुपये प्रति टिकट व वातानुकूलित श्रेणी के लिए 40 रुपये प्रति टिकट का फायदा होगा.