profilePicture

केंद्र ने सात शहरों के लिए 556 करोड़ रुपये की दी स्वीकृति

रांची : केंद्र सरकार ने अटल मिशन फॉर रिजेवेंशन एंड अरबन ट्रांसफॉरमेशन (अमृत) के तहत 2019-20 के लिए 556 करोड़ रुपये की स्वीकृति दे दी है. अमृत योजना में झारखंड के सात शहरों के लिए यह राशि दी गयी है. इनमें रांची, धनबाद, देवघर, आदित्यपुर, चास, गिरिडीह और हजारीबाग शामिल हैं. बताया गया कि 2019-20 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2017 1:09 AM
रांची : केंद्र सरकार ने अटल मिशन फॉर रिजेवेंशन एंड अरबन ट्रांसफॉरमेशन (अमृत) के तहत 2019-20 के लिए 556 करोड़ रुपये की स्वीकृति दे दी है. अमृत योजना में झारखंड के सात शहरों के लिए यह राशि दी गयी है. इनमें रांची, धनबाद, देवघर, आदित्यपुर, चास, गिरिडीह और हजारीबाग शामिल हैं. बताया गया कि 2019-20 तक के लिए राशि की मंजूरी दे दी गयी है. गौरतलब है कि अमृत योजना में सात शहरों को शामिल किया गया है. इनके शहरी आधारभूत संरचना के विकास पर कुल 1245 करोड़ रुपये खर्च होंगे. केंद्र सरकार द्वारा पूर्व में वर्ष 2015-16 में 313.36 करोड़ और 15-16 में 376.30 करोड़ रुपये की मंजूरी दी जा चुकी है.
बताया गया कि इस योजना में शहरों में सभी घरों तक वाटर सप्लाई, सीवरेज सेप्टेज, ड्रेनेज, अरबन ट्रांसपोर्ट, पार्क व रिफॉर्म का किया जाना है. रिफार्म में निकायों का डिजिटिलाइजेशन, शहरों में वाइ-फाइ की सुविधा उपलब्ध कराने जैसे काम शामिल हैं. केंद्र सरकार द्वारा रांची व धनबाद को छोड़ कर अन्य शहरों के लिए 50 फीसदी राशि अनुदान के तौर पर दी जायेगी. वहीं रांची व धनबाद के लिए 75 फीसदी राशि दी जायेगी.
विभागीय सूत्रों ने बताया कि रांची समेत अन्य शहरों में काम चल रहे हैं. रांची में वाटर सप्लाई कनेक्शन का काम चल रहा है. वहीं निकायों में अॉनलाइन सुविधा भी बढ़ायी जा रही है. अॉनलाइन जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, होल्डिंग टैक्स आदि की सुविधा दी गयी है. रांची में दादा-दादी पार्क और अरगोड़ा में पार्क का निर्माण इसी योजना के तहत होना है.

Next Article

Exit mobile version