आजादी की लड़ाई में वकीलों का अहम योगदान
रांची: भाजपा के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि आजादी की लड़ाई से लेकर अब तक राष्ट्र के पुनर्निर्माण में वकीलों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. महात्मा गांधी ने रंगभेद के खिलाफ अधिवक्ता के रूप में लड़ाई लड़ी थी. देश में सामाजिक व आर्थिक लड़ाई के साथ सांस्कृतिक मानदंडों को अपमानित करने वालों के खिलाफ […]
रांची: भाजपा के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि आजादी की लड़ाई से लेकर अब तक राष्ट्र के पुनर्निर्माण में वकीलों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. महात्मा गांधी ने रंगभेद के खिलाफ अधिवक्ता के रूप में लड़ाई लड़ी थी. देश में सामाजिक व आर्थिक लड़ाई के साथ सांस्कृतिक मानदंडों को अपमानित करने वालों के खिलाफ लड़ाई तेज करने की जरूरत है.
पार्टी के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशताब्दी वर्ष में हम अधिवक्ताओं के बीच कार्य विस्तार कर भारत के पुनर्निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वह्न कर सकते हैं. श्री प्रकाश शनिवार को भाजपा कानूनी और विधिक विषय विभाग की ओर से प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में बोल रहे थे. अपर महाधिवक्ता अजीत कुमार ने कहा कि सरकार वकीलों की समस्याओं के निदान को लेकर तत्पर है. हमें सिर्फ एकजुट होकर प्रयास करने की जरूरत है. अपर महाधिवक्ता हिमांशु मेहता ने सभी जिलों में संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश संयोजक विनोद कुमार साहू ने की व धन्यवाद ज्ञापन शिव पूजन पाठक व संचालन पवन साहू ने किया. मौके पर विजय किशोर प्रसाद, श्याम सुंदर साहू, बीके राय, आनंद प्रकाश, नवीन कुमार, देवानंद कुमार, आदर्श शर्मा, वीणा साबू, रागिनी सिंह, बबीता भारती, सूरजदेव मुंडा समेत कई वकील उपस्थित थे.