30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

आइआइएम के टेडेएक्स 2017 में आ रहे हैं 11 दिग्गज

रांची: भारतीय प्रबंधन संस्थान (आइआइएम) रांची के वार्षिक समारोह टेडेएक्स-2017 में देश के 11 नामी-गिरामी शख्सियत छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे. यह कार्यक्रम 12 फरवरी को रांची के अशोका होटल में आयोजित किया जायेगा. टेडेएक्स आयोजन समिति की सदस्य उमा निधि ने बताया कि इस वर्ष का थीम स्क्वायर पेग्स इन राउंड होल्स रखा गया है. […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

रांची: भारतीय प्रबंधन संस्थान (आइआइएम) रांची के वार्षिक समारोह टेडेएक्स-2017 में देश के 11 नामी-गिरामी शख्सियत छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे. यह कार्यक्रम 12 फरवरी को रांची के अशोका होटल में आयोजित किया जायेगा. टेडेएक्स आयोजन समिति की सदस्य उमा निधि ने बताया कि इस वर्ष का थीम स्क्वायर पेग्स इन राउंड होल्स रखा गया है.

उमा के अनुसार भारत अभ्यूदय फाउंडेशन की अध्यक्ष समिना बानों के अलावा फिल्म और पटकथा लेखक महेंद्र जाखड़, स्टैनफोर्ड के सरणदीप सिंह, आस्ट्रेलियाई सृजनकर्ता रसेल कोलिंग, लियोवीन सोल्यूशन के इग्नाशियस ओरविन नोरोन्हा, धार्मिक गुरु गौर गोपाल दास, झारखंड के आइएएस अधिकारी सुनील बर्णवाल, बेस जंपर अर्चना सरदाना, बिजनेस वर्ल्ड के अनुराग बत्रा और महिला उद्यमशीलता और उद्यमी संस्थान की अर्पणा सरावगी शामिल हैं. उमा के अनुसार टेडेएक्स एक ऐसा मंच है, जहां विभिन्न क्षेत्रों के उल्लेखनीय कार्य करनेवालों को एक मंच साझा करने का मौका दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels