कृषि मंत्री के आवास के समक्ष झामुमो ने फेंका टमाटर

रांची : कृषि मंत्री रणधीर सिंह के डोरंडा स्थित आवास के समीप झामुमो महानगर ने प्रदर्शन किया. कृषि मंत्री के आवास के समीप झामुमो सदस्यों ने एक हजार किलो टमाटर फेंक दिया. इस मौके पर पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को हटाया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दे रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2017 10:35 AM

रांची : कृषि मंत्री रणधीर सिंह के डोरंडा स्थित आवास के समीप झामुमो महानगर ने प्रदर्शन किया. कृषि मंत्री के आवास के समीप झामुमो सदस्यों ने एक हजार किलो टमाटर फेंक दिया. इस मौके पर पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को हटाया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दे रही है. किसानों का टमाटर 50 पैसे में भी नहीं बिक रहा है. सरकार के पास किसानों के लिए कोई योजना नहीं है. रघुवर सरकार केवल बड़ी -बड़ी बातें करती हैं. देश विदेश के लोगों को बुलाया जा रहा है और यहां के लोगों को अपने हाल में मरने छोड़ दिया जा रहा है. झामुमो नेता पवन जेडिया ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि झारखंड सरकार ने कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था नहीं की है.

Next Article

Exit mobile version