महिला कॉलेजों को बस देगी सरकार
रांची/जमशेदपुर : जमशेदपुर समेत राज्य के सभी महिला कॉलेजों को राज्य सरकार जल्द एक-एक बस मुहैया करायेगी. 54 सीटों वाली इन बड़ी बसों से दूर से आनेवाली छात्राओं को सुविधा होगी. जिले के सुदूर इलाकों में रहनेवाली छात्राओं की पढ़ाई पर दूरी के कारण प्रतिकूल असर पड़ता है. एक अप्रैल से कॉलेजों को बसें मुहैया […]
रांची/जमशेदपुर : जमशेदपुर समेत राज्य के सभी महिला कॉलेजों को राज्य सरकार जल्द एक-एक बस मुहैया करायेगी. 54 सीटों वाली इन बड़ी बसों से दूर से आनेवाली छात्राओं को सुविधा होगी. जिले के सुदूर इलाकों में रहनेवाली छात्राओं की पढ़ाई पर दूरी के कारण प्रतिकूल असर पड़ता है. एक अप्रैल से कॉलेजों को बसें मुहैया करायी जायेगी.
पहले चरण में राज्य के 19 जिलों के महिला कॉलेजों को बस दी जायेगी. बसों का संचालन अौर मॉनिटरिंग कॉलेज के जिम्मे होगा. जमशेदपुर के अलावा इसमें चाईबासा एवं रांची जिले के महिला कॉलेज भी शामिल हैं. गौरतलब है कि राज्य सरकार ने उच्च शिक्षा को मजबूत बनाने को प्राथमिकता सूची में शामिल किया है.