मार्च तक सभी वार्डों में सफाई शुरू कर देगी रांची एमएसडब्लयू

रांची : राजधानी रांची में मॉडल सफाई-व्यवस्था लागू होने में एक महीना और लगेगा. सफाई-व्यवस्था के लिए बनायी गयी कंपनी ‘रांची एमएसडब्लयू’ शहर के सभी 55 वार्डों के सफाई का काम मार्च से अपने हाथों में लेगी. कंपनी के अधिकारी बताते हैं कि मौजूदा समय में मोरहाबादी, कांटाटोली, खेलगांव और हरमू पुल के समीप कचरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2017 7:23 AM
रांची : राजधानी रांची में मॉडल सफाई-व्यवस्था लागू होने में एक महीना और लगेगा. सफाई-व्यवस्था के लिए बनायी गयी कंपनी ‘रांची एमएसडब्लयू’ शहर के सभी 55 वार्डों के सफाई का काम मार्च से अपने हाथों में लेगी. कंपनी के अधिकारी बताते हैं कि मौजूदा समय में मोरहाबादी, कांटाटोली, खेलगांव और हरमू पुल के समीप कचरा ट्रांसफर स्टेशन बनाया गया है.
यहां से 20 वार्डाें की सफाई हो रही है. नागाबाबा खटाल, जगन्नाथपुर धुर्वा और रामगढ़ ट्रेकर स्टैंड में कचरा ट्रांसफर स्टेशन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, जो एक सप्ताह में पूरा हो जायेगा. इनका निर्माण होने के बाद यहां से अन्य 12 वार्डों की सफाई शुरू हो जायेगी. कंपनी द्वारा शहर के 14 जगहों पर कचरा ट्रांसफर स्टेशन बनाने की योजना थी.

Next Article

Exit mobile version