थानों में अनट्रेंड सिपाहियों के भरोसे वायरलेस सेट

600 वायरलेस ऑपरेटरों की जरूरत सिर्फ थानों व ओपी में रांची : वायरलेस विभाग में कर्मचारियों की भारी कमी है. खास कर ऑपरेटर रैंक में. हालात यह है कि राज्य के किसी भी थाने में वायरलेस ऑपरेटर नहीं हैं. थानों में वायरलेस ऑपरेटर का काम सिपाही कर रहे हैं, जिन्हें इसकी ट्रेनिंग कभी नहीं दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2017 6:59 AM
600 वायरलेस ऑपरेटरों की जरूरत सिर्फ थानों व ओपी में
रांची : वायरलेस विभाग में कर्मचारियों की भारी कमी है. खास कर ऑपरेटर रैंक में. हालात यह है कि राज्य के किसी भी थाने में वायरलेस ऑपरेटर नहीं हैं. थानों में वायरलेस ऑपरेटर का काम सिपाही कर रहे हैं, जिन्हें इसकी ट्रेनिंग कभी नहीं दी गयी है. 1078 पदों के विरुद्ध विभाग में सिर्फ पांच ऑपरेटर काम कर रहे हैं. 1073 पद रिक्त हैं. पदों की यह गणना तब की है, जब राज्य में थानों की संख्या 350 के करीब थी. आज की तारीख में थानों व ओपी की संख्या करीब 600 हो गयी है. इस तरह 600 वायरलेस ऑपरेटरों की जरूरत तो सिर्फ थाने व ओपी में है.
पिकेट पर तैनात जवान मांग रहे हैं एचएफ सेट : नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए राज्य पुलिस ने सुदूर इलाकों में पिकेट खोले हैं. इन पिकेटों पर आइआरबी, जैप या सैप के जवानों की तैनाती की गयी है. जानकारी के मुताबिक पिकेटों पर तैनात जवानों के द्वारा हाई फ्रिक्वेंसी (एचएफ) वायरलेस सेट की मांग की जाती है. विभाग के पास पिकेटों पर देने के लिए एक भी एचएफ वायरलेस सेट नहीं है. एचएफ वायरलेस सेट खरीदने की प्रक्रिया भी शुरू नहीं की गयी है.
जेजे ने मांगे 70 कोदान वायरलेस सेट : नक्सलियों से लड़ने के लिए बने झारखंड जगुआर (जेजे) के असाल्ट भी वायरलेस सेट की कमी से जूझ रहे हैं. हाल ही में जेजे ने वायरलेस विभाग को पत्र लिख कर 70 कोदान वायरलेस सेट की मांग की है. लेकिन विभाग के पास जेजे को देने के लिए एक भी कोदान वायरलेस सेट नहीं है. अभी जेजे के पास करीब 36 कोदान वायरलेस सेट हैं.

Next Article

Exit mobile version