छोटे छिद्र से किडनी स्टोन का इलाज शुरू

रांची : रिम्स के यूरोलॉजी विभाग में किडनी स्टोन के मरीजों का एक्सट्रा कारपोरल शॉक वेव लिथोट्रिप्सी (इएसडब्लूएल) मशीन से इलाज शुरू हो गया है. यूरोलॉजी विंग में इस मशीन से अब तक पांच मरीजों का ऑपरेशन किया गया है. फिलहाल मरीजों को इस ऑपरेशन में पैसे नहीं देने पड़ रहे हैं, क्योंकि रिम्स ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2017 8:12 AM
रांची : रिम्स के यूरोलॉजी विभाग में किडनी स्टोन के मरीजों का एक्सट्रा कारपोरल शॉक वेव लिथोट्रिप्सी (इएसडब्लूएल) मशीन से इलाज शुरू हो गया है. यूरोलॉजी विंग में इस मशीन से अब तक पांच मरीजों का ऑपरेशन किया गया है. फिलहाल मरीजों को इस ऑपरेशन में पैसे नहीं देने पड़ रहे हैं, क्योंकि रिम्स ने अभी तक इसकी दर निर्धारित नहीं की है. आगामी शासी परिषद की बैठक में इसकी दर निर्धारित की जायेगी. उम्मीद है रिम्स प्रबंधन इसके लिए पांच हजार रुपये निर्धारित करेगा. वहीं, निजी अस्पतालों में इसके लिए 40 से 45 हजार रुपये लिये जाते हैं.
निदेशक ने यूरोलॉजी विंग में किया निरीक्षण : रिम्स निदेशक डॉ बीएल शेरवाल ने यूरोलॉजी विंग में सोमवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अरशद जमाल ने बताया कि मशीन से ऑपरेशन शुरू हो गया है. मरीजों को इसका लाभ दिया जा रहा है. अगर टेक्नीशियन की नियुक्ति हो जाती है, तो ज्यादा मरीजों का लाभ मिलने लगता. डॉ शेरवाल ने कहा कि शीघ्र ही टेक्नीशियन को नियुक्त कर ली जायेगी. सूत्रों की मानें तो बुधवार को मुख्यमंत्री इस मशीन का ऑनलाइन उदघाटन कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version