वृद्ध की मौत के बाद ग्रामीणों में रोष
आंख का ऑपरेशन कराने रांची आये थे वाउरी महतो सोनाहातू : प्रखंड के कुडियामू गांव निवासी वाउरी महतो (63 वर्ष) की मौत से ग्रामीणों में रोष है. वह लायंस क्लब व निरामया अस्पताल के तत्वावधान में आंख के ऑपरेशन के लिए शुक्रवार को रांची गये थे. शनिवार को उनका ऑपरेशन भी हुआ. रविवार की रात […]
आंख का ऑपरेशन कराने रांची आये थे वाउरी महतो
सोनाहातू : प्रखंड के कुडियामू गांव निवासी वाउरी महतो (63 वर्ष) की मौत से ग्रामीणों में रोष है. वह लायंस क्लब व निरामया अस्पताल के तत्वावधान में आंख के ऑपरेशन के लिए शुक्रवार को रांची गये थे.
शनिवार को उनका ऑपरेशन भी हुआ. रविवार की रात करीब 11 बजे वाउरी महतो का शव गांव लाया गया. सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने घटना की जानकारी रांची जिप अध्यक्ष सुकरा मुंडा को दी व वाउरी महतो की मौत को संदिग्ध बता कर जांच कराने की मांग की. जिप अध्यक्ष ने एंबुलेंस की व्यवस्था कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भिजवाया. ग्रामीण व परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के वक्त ही वाउरी की मौत हुई है. वहीं जिप अध्यक्ष ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद संस्था के खिलाफ मामला दर्ज कराने की बात कही है.
इधर, इस संबंध में निरामया अस्पताल के प्रशासक सूर्यदेव चौधरी ने बताया कि मरीज के मोतियाबिंद का सफल अॉपरेशन हुआ था. अॉपरेशन के बाद वह अचानक गायब हो गया. इसकी सूचना उसके साथ आये पुत्र ने दी थी. इसी दौरान किसी ने यह सूचना दी कि आंखों में पट्टी बंधा हुआ व्यक्ति साधु मैदान के आसपास गिरा पड़ा है. आनन-फानन में उसे अस्पताल लाया गया. इलाज शुरू की गयी, लेकिन वह बच नहीं पाया. वह मानसिक बीमार था. बेटे ने स्वयं उसके शव को प्राप्त किया था. अस्पताल ने शव वाहन मुहैया करा कर शव को गांव भिजवाया. लगता है स्थानीय नेता परिजनों को भ्रमित कर रहे हैं.