15 फरवरी को राजभवन के समक्ष विपक्षी दलों का जुटान
विपक्षी दलों ने बैठक में लिया निर्णय रांची : सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन एवं राज्य की प्रमुख समस्याओं को लेकर कडरू स्थित पर्ल रेसीडेंसी होटल में सोमवार को विपक्षी दलों की बैठक हुई. इसमें तय किया गया कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा. 15 फरवरी को सभी विपक्षी दल राजभवन के समक्ष जमा […]
विपक्षी दलों ने बैठक में लिया निर्णय
रांची : सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन एवं राज्य की प्रमुख समस्याओं को लेकर कडरू स्थित पर्ल रेसीडेंसी होटल में सोमवार को विपक्षी दलों की बैठक हुई. इसमें तय किया गया कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा. 15 फरवरी को सभी विपक्षी दल राजभवन के समक्ष जमा होकर सभा का आयोजन करेंगे.
बैठक में योगेंद्र साव और राजू जायसवाल पर सीसीए लगाने का विरोध किया गया. पूर्व मुख्यमंत्री सह झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड राज्य के बंद पड़े उद्योगों के उद्यमियों के साथ रांची में सेमिनार का आयोजन होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार राज्य को विनाश की ओर ले जा रही है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने लगभग दो सौ से ज्यादा एमओयू किया, लेकिन अभी तक धरातल पर नहीं उतरा. बैठक में विधायक प्रदीप यादव, सीपीएम के गोपीचंद बक्शी, सीपीआइ के केडी सिंह, मासस के सुशांतो मुखर्जी, राजद के मनोज पांडेय, अनिल सिंह आजाद, कांग्रेस के राकेश सिन्हा, प्रदीप तुलस्यान, विनय सिन्हा दीपू, अजय सिंह व अन्य लोग शामिल हुए.