रांची : 16 और 17 फरवरी को होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2017 को सफल बनाने के लिए झारखंड सरकार विज्ञापन पर 4055.22 लाख रुपये खर्च करेगी. आज इसको कैबिनेट की स्वीकृति भी मिल गयी. मुख्यमंत्री रघुवर दास की अगुआई में आज मंत्रिमंडल की बैठक हुई, जिसमें कई अहम फैसले लिये गये. कैबिनेट ने सबसे महत्वपूर्ण निर्णय जो लिये उसमें, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग में 7 अतिरिक्त राजपत्रित और अराजपत्रित पदों के सजृन को मंजूरी दी गयी. इसके अलावा अनुबंध पर 316 डॉक्टरों और 767 विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति को भी हरी झंडी मिल गयी है.
इसके अलावा उच्च तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग की ओर से निर्माणाधीन कुल 12 पॉलिटेक्निक कॉलेजों को पीपीपी मोड़ में संचालित करने को भी मंजूरी दे दी गयी है. कैबिनेट ने राज्य के बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में अनुकंपा पर नौकरी को भी हरी झंडी दिखा दी है. अब बीएयू में भी वैसे कर्मियों के आश्रितों को नौकरी दी जाएगी जिनकी कार्यकाल के दौरान निधन हो जाता है.