चलती ट्रेन से उतरने के दौरान युवक घायल
रांची : पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से मंगलवार की सुबह डिबडीह क्रॉसिंग के समीप चलती ट्रेन से उतरने के क्रम में संजीव कुमार (38 वर्ष) का पैर जख्मी हो गया. वह बिहार के शेखपुरा के रहनेवाले हैं. इस संबंध में स्थानीय लोगों ने रेलवे व पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए रेलवे […]
रांची : पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से मंगलवार की सुबह डिबडीह क्रॉसिंग के समीप चलती ट्रेन से उतरने के क्रम में संजीव कुमार (38 वर्ष) का पैर जख्मी हो गया. वह बिहार के शेखपुरा के रहनेवाले हैं.
इस संबंध में स्थानीय लोगों ने रेलवे व पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए रेलवे अस्पताल रांची ले जाया गया. चिकित्सक डॉ मनीषा वर्मा ने उनका प्राथमिक इलाज कर उन्हें रिम्स भेज दिया गया.