20 लाख की नकली शराब जब्त
रांची : टाटीसिलवे पुलिस ने उलहातू गांव के जंगल में छापेमारी कर नकली शराब बनाने की मिनी फैक्टरी ध्वस्त कर दी. वहां से नकली शराब बनाने की मशीन, विभिन्न कंपनी की 500 पेटी शराब, स्कॉर्पियो व बाइक, 300 लीटर स्प्रीट, लेबल, कार्क, खाली बोतल, जार आदि जब्त किये गये. 500 पेटी शराब का बाजार मूल्य […]
रांची : टाटीसिलवे पुलिस ने उलहातू गांव के जंगल में छापेमारी कर नकली शराब बनाने की मिनी फैक्टरी ध्वस्त कर दी. वहां से नकली शराब बनाने की मशीन, विभिन्न कंपनी की 500 पेटी शराब, स्कॉर्पियो व बाइक, 300 लीटर स्प्रीट, लेबल, कार्क, खाली बोतल, जार आदि जब्त किये गये.
500 पेटी शराब का बाजार मूल्य 20 लाख रुपये है़ मिनी फैक्टरी का संचालक लालू उरांव फरार होने में सफल रहा़ उसके दो ठिकानों पर छापेमारी की गयी़ छापेमारी में टाटीसिलवे थाना प्रभारी रवींद्र सिंह सहित थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे़