चार माह से नहीं हुई राज्य स्तर पर अपराध की समीक्षा

हजारीबाग और गिरिडीह में बैंक डकैती का मामला सितंबर माह में अंतिम बार डीजीपी ने की थी बैठक रांची :हजारीबाग और गिरिडीह में मंगलवार को हुई बैंक डकैती ने राज्य पुलिस को हिला कर रख दिया है. हजारीबाग में 11 जनवरी को भी चौपारण को-ऑपरेटिव बैंक में 6.50 लाख की डकैती हुई थी. इस बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2017 6:59 AM
हजारीबाग और गिरिडीह में बैंक डकैती का मामला
सितंबर माह में अंतिम बार डीजीपी ने की थी बैठक
रांची :हजारीबाग और गिरिडीह में मंगलवार को हुई बैंक डकैती ने राज्य पुलिस को हिला कर रख दिया है. हजारीबाग में 11 जनवरी को भी चौपारण को-ऑपरेटिव बैंक में 6.50 लाख की डकैती हुई थी. इस बीच यह बात भी सामने आयी है कि जिलों में होनेवाली बड़ी आपराधिक घटनाओं व पुलिस की कार्रवाई की समीक्षा के लिए होने वाली राज्य स्तरीय बैठक पिछले चार माह से नहीं हुई है.
अंतिम बार सितंबर माह में पुलिस मुख्यालय में राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक हुई थी. पुलिस मुख्यालय के वरीय प्रवक्ता एडीजी लॉ एंड आर्डर आरके मल्लिक मानते हैं कि हर माह इस तरह की समीक्षा बैठक करने की जरूरत नहीं है.
जानकारी के मुताबिक समीक्षा बैठक पुलिस मुख्यालय में होती थी, जिसकी अध्यक्षता डीजीपी करते थे. बैठक में सीआइडी के द्वारा अापराधिक गतिविधियों के बारे में समीक्षा रिपोर्ट दी जाती थी. पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया जाता था, ताकि बैंक डकैती जैसे अपराध पर अंकुश लगाया जा सके. हालांकि पिछले चार माह से यह समीक्षा बैठक नहीं हुई थी.

Next Article

Exit mobile version