15 से 17 फरवरी तक 14 अतिरिक्त विमानों की सेवा
रांची : मोमेंटम झारखंड के दौरान सरकार 14 विमानाें की अतिरिक्त सेवा लेगी. 15 से 17 फरवरी तक तीन कंपनियों ने अतिरिक्त सेवा देने पर सहमति भी दे दी है और सरकार ने इन्हें बुक भी कर लिया गया है. उम्मीद है कि एक-दो दिनों में इसकी दर भी तय कर ली जायेगी. बताया गया […]
रांची : मोमेंटम झारखंड के दौरान सरकार 14 विमानाें की अतिरिक्त सेवा लेगी. 15 से 17 फरवरी तक तीन कंपनियों ने अतिरिक्त सेवा देने पर सहमति भी दे दी है और सरकार ने इन्हें बुक भी कर लिया गया है. उम्मीद है कि एक-दो दिनों में इसकी दर भी तय कर ली जायेगी.
बताया गया कि एयर इंडिया तथा एयर इंडिया की अनुषंगी कंपनी एलायंस एयर अतिरिक्त विमान सेवा उपलब्ध करायेगी. साथ ही एक जेट एयरलाइंस को भी बुक किया गया है. इन विमानों द्वारा अतिथियों को मुंबई, दिल्ली व कोलकाता से लाया जायेगा. 15 फरवरी की शाम एलायंस एयर की फ्लाइट कोलकाता से अतिथियों को रांची लायेगी. फिर रात में वापस लौट जायेगी. इसी प्रकार 16 काे तीन विमान कोलकाता से आयेगा. 17 फरवरी की सुबह एक फ्लाइट कोलकाता जायेगी. 17 फरवरी को ही एयर इंडिया की दो फ्लाइट मुंबई और दिल्ली से रांची आयेंगी, जो शाम को वापस जायेंगी. जेट एयरवेज भी मुंबई से उड़ान भर कर रांची आयेगी. गौरतलब है कि पिछले मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नागरिक उड्डयन मंत्री को पत्र लिखकर मोमेंटम झारखंड के दौरान अतिरिक्त विमान सेवा उपलब्ध कराने की मांग की थी.
10 चार्टर्ड से भी आयेंगे अतिथि : बड़े उद्यमी अपने निजी चार्टर्ड विमान से रांची आयेंगे. इनमें रतन टाटा, शशि रुइया, सज्जन जिंदल व नवीन जिंदल जैसे उद्यमी शामिल हैं. रांची एयरपोर्ट में चार्टर्ड के लिए हैंगर की व्यवस्था की गयी है.
अतिथियों का खर्च सरकार वहन करेगी : बताया गया कि जो भी राजकीय अतिथि हैं, उनका खर्च राज्य सरकार वहन करेगी. इसमें राजदूत व कुछ उद्यमी शामिल हैं. शेष लाेग भुगतान करके अतिरिक्त विमान से आना-जाना कर सकते हैं.