चेकिंग की वजह से छात्र की परीक्षा छूटी, सीएमओ में शिकायत

रांची : ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को शहर के विभिन्न चौक-चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया़ अरगोड़ा चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान रोहित कुमार सिंह को ट्रैफिक पुलिस ने नयी बाइक (जेएच 05 बीआर-9264) में अागे नंबर नहीं लिखे होने के कारण पकड़ा़ वह जमशेदपुर से कटहल मोड़ स्थित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2017 7:24 AM
रांची : ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को शहर के विभिन्न चौक-चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया़ अरगोड़ा चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान रोहित कुमार सिंह को ट्रैफिक पुलिस ने नयी बाइक (जेएच 05 बीआर-9264) में अागे नंबर नहीं लिखे होने के कारण पकड़ा़ वह जमशेदपुर से कटहल मोड़ स्थित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने जा रहा था़ उसने लाइसेंस सहित वाहन के कोई कागजात नहीं दिखाये.
चोरी की गाड़ी होने की आशंका पर पुलिस ने बाइक जब्त कर ली, जिस कारण उसकी परीक्षा छूट गयी. परीक्षा छूटने पर उसने सीएमअो में शिकायत की़ आवेदन में उसने लिखा है कि कागजात नहीं होने पर उससे 35 सौ रुपये जुर्माने की मांग गयी़ बाइक को जब्त कर जगन्नाथपुर ट्रैफिक थाना में रखा गया है़, इस वजह से उसकी परीक्षा छूट गयी. उसने बताया कि 11़ 45 से उसकी परीक्षा थी, उसे 11़ 30 बजे पकड़ा गया था़ उसके बाद छात्र डीएसपी राधा प्रेम किशोर के पास पहुंचा़ डीएसपी ने परीक्षा छूटने पर अफसोस जाहिर किया़ बाद में जब छात्र ने कोई कागजात नहीं दिखाये, तो उन्होंने कहा कि यह तो नियम का उल्लंघन है़ अब बाइक के मूल कागजात दिखाने व जुर्माना देने के बाद उसकी बाइक छोड़ी जा सकती है़
लालपुर, जगन्नाथपुर, गोंदा व कोतवाली ट्रैफिक थाना प्रभारियों ने स्वयं भी चेकिंग की़ चेकिंग के दौरान कई जगहों पर विवाद भी हुआ. जेल चौक पर लालपुर थाना प्रभारी अनिल कर्ण चेकिंग कर रहे थे़ उन्होंने दिन के दो बजे अधिवक्ता के भतीजे को यातायात नियम का उल्लंघन करते हुए पकड़ा़ उससे जुर्माना वसूला जा रहा था, उसी दौरान छह-सात अधिवक्ता पहुंचे और थाना प्रभारी से विवाद करने लगे़ थाना प्रभारी ने इसकी जानकारी ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो को दी़ दिलीप खलखो ने स्पष्ट आदेश दिया कि जुर्माना लेने के लिए बाद ही किसी को जाने दिया जाये. बाद में अधिवक्ता ने जुर्माना दिया़
शाम में हिनू चौक पर चेकिंग के दौरान लोगों ने हंगामा किया़ ट्रैफिक डीएसपी राधा प्रेम किशोर ने लोगों को समझाया और मामला शांत कराया. जेल चौक, बहू बाजार चौक, डंगरा टोली चौक, लालपुर चौक, किशोरी यादव चौक, न्यू मार्केट चौक, सहजानंद चौक, अरगोड़ा चौक सहित विभिन्न चौक-चौराहे पर चेकिंग अभियान चला़

Next Article

Exit mobile version