वाणिज्य कर पदाधिकारी समेत 37 पर मामला दर्ज

रांची-हजारीबाग : सीआइडी की टीम ने चौपारण के समेकित चेकपोस्ट और चिरकुंडा चेकपोस्ट पर छापेमारी की. सीआइडी एडीजी अजय कुमार द्वारा गठित दो टीमों ने दोनों चेकपोस्ट पर छापेमारी कर लाखों रुपये राजस्व की चोरी पकड़ी. चौपारण में चेकपोस्ट से गुजरनेवाले वाहनों को 13 सौ रुपये का मैकेनिकल पेपर दिये बिना पास कराया जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2017 8:15 AM
रांची-हजारीबाग : सीआइडी की टीम ने चौपारण के समेकित चेकपोस्ट और चिरकुंडा चेकपोस्ट पर छापेमारी की. सीआइडी एडीजी अजय कुमार द्वारा गठित दो टीमों ने दोनों चेकपोस्ट पर छापेमारी कर लाखों रुपये राजस्व की चोरी पकड़ी. चौपारण में चेकपोस्ट से गुजरनेवाले वाहनों को 13 सौ रुपये का मैकेनिकल पेपर दिये बिना पास कराया जा रहा था.
पेपर में लगनेवाली राशि की वसूली वाणिज्य कर विभाग द्वारा अनुबंध पर नियुक्त एक व्यक्ति कर रहा था. उसे 1200 रुपये लेते गिरफ्तार किया गया. छापामारी दल ने यह भी पाया कि परमिट व कागजात भी नकली बनाये जा रहे थे. वहीं फरजी कागजात बनानेवाले 17 लोगों को हिरासत में लिया गया. सीआइडी डीएसपी ने छापामारी के बाद वाणिज्य कर पदाधिकारी हजारीबाग अंचल समेत गिरफ्तार 22 लोगों पर मामला दर्ज कराया है. इसी तरह चिरकुंडा चेकपोस्ट में छापामारी के बाद 15 लोगों पर मामला दर्ज किया गया.

Next Article

Exit mobile version