Advertisement
आबंटित राशि का 15% ही निकाल सकेंगे मार्च में
रांची : योजना सह वित्त विभाग ने सारे विभागों के लिए राशि निकासी पर पाबंदी लगा दी है. इस तरह मार्च माह में योजना व गैर योजना मद के कुल आबंटन की 15 फीसदी राशि की ही निकासी की जा सकेगी. ऐसा मार्च लूट को रोकने के लिए किया गया है. विभाग ने गत वर्ष […]
रांची : योजना सह वित्त विभाग ने सारे विभागों के लिए राशि निकासी पर पाबंदी लगा दी है. इस तरह मार्च माह में योजना व गैर योजना मद के कुल आबंटन की 15 फीसदी राशि की ही निकासी की जा सकेगी. ऐसा मार्च लूट को रोकने के लिए किया गया है. विभाग ने गत वर्ष भी इससे संबंधित आदेश जारी किया था. इस वजह से मार्च में अत्याधिक राशि की निकासी नहीं हो सकी थी.
वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित खरे ने सभी अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव व सभी विभागाध्यक्षों को इस संबंध में पत्र भेजा है. उनसे वित्तीय वर्ष 2016-17 में राज्य योजना मद व गैर योजना मद से राशि की निकासी में तय प्रावधान का पालन करने को कहा गया है.
यह भी लिखा गया है कि केंद्र प्रायोजित योजनाओं में केंद्रांश की विमुक्ति की प्रत्याशा में राज्यांश की 50 फीसदी राशि का ही व्यय किया जा सकता है. केंद्रांश के रिलीज होने के बाद ही राज्यांश की शत प्रतिशत राशि का व्यय किया जाये. वित्तीय वर्ष 2016-17 में 31 मार्च तक व्यय के लिए ही राशि की निकासी की जाये. सभी निकासी व व्ययन पदाधिकारियों से अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement