24 घंटे मेें 94 फरार अपराधी पकड़े गये
डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर रांची जोन के आठ जिलों में पुलिस ने फरार अपराधियों के खिलाफ छापामारी अभियान चला 24 घंटे के भीतर कुल 94 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. जिन जिलों में छापामारी अभियान चलाया गया उनमें रांची, गुमला, खूंटी, लोहरदगा, सिमडेगा, जमशेदपुर, सरायकेला- खरसावां और चाईबासा शामिल था.
वरीय संवाददाता (रांची). डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर रांची जोन के आठ जिलों में पुलिस ने फरार अपराधियों के खिलाफ छापामारी अभियान चला 24 घंटे के भीतर कुल 94 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. जिन जिलों में छापामारी अभियान चलाया गया उनमें रांची, गुमला, खूंटी, लोहरदगा, सिमडेगा, जमशेदपुर, सरायकेला- खरसावां और चाईबासा शामिल था. छापामारी अभियान के दौरान सबसे अधिक 35 गिरफ्तारी रांची जिला से हुई है. जबकि सिमडेगा और लोहरदगा जिले से कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. डीजीपी ने बताया कि अभियान के दौरान खूंटी जिला से आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज पुराने केस में फरार एक-एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. उन्होंने कहा कि इनमें से अधिसंख्य वैसे अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है, जो संपत्ति के लिए अपराध की घटना को अंजाम देते हैं. ये अपराधी वैसे हैं, जो लंबे समय से पुलिस की नजर में फरार चल रहे थे. इन अपराधियों की गिरफ्तारी रांची जिला के चुटिया, रातू, टाटीसिलवे, मांडर, तुपुदाना ओपी, ओरमांझी, पुंदाग, ईटकी, बरियातू, नामकुम, नगड़ी, डोरंडा, सिल्ली, अनगड़ा, ठाकुरगांव, कोतवाली, लोअर बाजार, धुर्वा, जगन्नाथपुर और चान्हो थाना क्षेत्र से हुई है. इन गिरफ्तार अपराधियों में फिरोज कुरैशी, मुर्शीद कुरैशी, मो वसीम और बबलू उर्फ कयामत भी शामिल है. उन्होंने कहा कि धुर्वा थाना क्षेत्र से आर्म्स एक्ट के केस में फरार छोटू मंडल उर्फ कैलाश की गिरफ्तारी हुई है. जमशेदपुर से आर्म्स एक्ट केस के केस में फरार कई आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. उल्लेखनीय है कि डीजीपी ने शनिवार को रांची जोन के पुलिस अधिकारियों के साथ हुई बैठक में छापामारी अभियान चलाने का निर्देश दिया था. इसके बाद शनिवार रात से लेकर रविवार की सुबह तक छापेमारी अभियान चलाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है