रिम्स के मॉडल लैब में दो घंटों में ही मिल जायेगी जांच रिपोर्ट

रांची : रिम्स में स्थापित होने वाले मॉडल लैब में मरीजों को दो घंटे में जांच की रिपोर्ट मिल जायेगी. इसके लिए इमरजेंसी जांच का खाका तैयार कर लिया गया है. दिन या रात में जब भी डॉक्टर मरीज को जांच कराने को कहेंगे, उसी समय जांच के लिए सैंपल निकाल लिया जायेगा और जांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2017 8:07 AM
रांची : रिम्स में स्थापित होने वाले मॉडल लैब में मरीजों को दो घंटे में जांच की रिपोर्ट मिल जायेगी. इसके लिए इमरजेंसी जांच का खाका तैयार कर लिया गया है. दिन या रात में जब भी डॉक्टर मरीज को जांच कराने को कहेंगे, उसी समय जांच के लिए सैंपल निकाल लिया जायेगा और जांच कर तत्काल रिपोर्ट दे दी जायेगी.
गुरुवार को फ्रांस से अाये डॉ एंटोनी पीयरसन एवं डॉ रॉलेंस ने रिम्स निदेशक व माइक्रोबॉयोलाॅजी, पैथोलॉजी व बायोकेमेस्ट्री विभाग के डॉक्टरों के साथ बैठक की. इसमें इमरजेंसी जांच के लिए तैयार प्रारूप पर मंथन किया गया. रिम्स निदेशक को जानकारी उपलब्ध करा कर टीम के सदस्य शाम को लौट गये. विदेशी चिकित्सकों की टीम अगली बार टेक्नीशियनाें को प्रशिक्षित करने आयेगी. इससे पहले विदेशी डॉक्टरों ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी, जिसमें निदेशक डॉ बीएल शेरवाल, डॉ आरके श्रीवास्तव, डॉ मनोज कुमार, डाॅ अनूपा प्रसाद आदि मौजूद थी.

Next Article

Exit mobile version