मोमेंटम झारखंड : 15 से 17 फरवरी तक राजधानी में निषेधाज्ञा

उपायुक्त ने आयोजन की सुरक्षा-व्यवस्था और यातायात को लेकर की बैठक रांची : जिला प्रशासन आैर जिला पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान उपायुक्त मनोज कुमार ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था, यातायात व विधि-व्यवस्था को लेकर विस्तार से चरचा की. उपायुक्त ने कहा कि समिट के दौरान ऐसी यातायात व्यवस्था तैयार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2017 8:20 AM
उपायुक्त ने आयोजन की सुरक्षा-व्यवस्था और यातायात को लेकर की बैठक
रांची : जिला प्रशासन आैर जिला पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान उपायुक्त मनोज कुमार ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था, यातायात व विधि-व्यवस्था को लेकर विस्तार से चरचा की. उपायुक्त ने कहा कि समिट के दौरान ऐसी यातायात व्यवस्था तैयार की जाये, जिससे शहर में जाम की स्थिति न बने. उन्होंने दंडाधिकारी व सभी पुलिस उपाधीक्षकों को थानावार उपद्रवियों की पहचान कर जिला बदर व सीसीए का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि समिट होने तक लगातार वाहनों की जांच करें और वारंटियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया.
हिस्ट्री शीटरों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर : ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो ने कहा कि विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए रांची पुलिस पूरी तरह से कृतसंकल्प है. गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ
कठोर कार्रवाई करने की बात कही गयी. पूर्व हिस्ट्री शिटर व उपद्रवियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर गिरिजा शंकर प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी नागेंद्र पासवान समेत कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.
परीक्षार्थियाें काे होगी छूट
राज्य में 16 फरवरी से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा शुरू हो रही है. इस दौरान राजधानी के विभिन्न केंद्रों पर ग्रामीण क्षेत्र से भी परीक्षार्थी परीक्षा देने रांची आयेंगे. इंटर में राजधानी के बाहर के स्कूल-कॉलेजों का सेंटर भी रांंची में है.
16 व 17 फरवरी को आयोजित होने वाले मोमेंटम झारखंड की वजह से परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पहुंचने में परेशानी न हो, इसके लिए पुलिस उन्हें वाहनों से परीक्षा केंद्र तक जाने की छूट देगी. परीक्षार्थियों के सेंटर तक पहुंचने से संबंधित मुद्दे पर ट्रैफिक एसपी ने बताया कि इस मुद्दे पर डीसी के साथ बैठक में वार्ता हुई है. परीक्षार्थियों को ऑटो या दूसरे वाहनों से परीक्षा केंद्र पहुंचने की छूट दी जायेगी. सिर्फ यहीं नहीं एंबुलेंस और बाराती वाहन को भी नहीं रोक जायेगा.
रांची : मोमेंटम झारखंड : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान 16 और 17 फरवरी को राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था में होनेवाले बदलाव के कारण यात्रियों को परेशानी हो सकती है. खासकर बिहार से जमशेदपुर जानेवाले और जमशेदपुर से बिहार जानेवाले यात्रियों को.
जमशेदपुर से आनेवाली बसों को नामकुम दुर्गा सोरेन चौक के पास ही रोक दिया जायेगा. अगर किसी को जमशेदपुर की ओर से बिहार जाना है, तब उन्हें दुर्गा सोरेन चौक के पास उतर कर छोटी गाड़ी से बीआइटी जाना होगा. वहां बने अस्थायी बस स्टैंड से दूसरी गाड़ी लेकर बिहार जाना पड़ेगा. बिहार से जमशेदपुर जाने के लिए बीआइटी बस स्टैंड में उतर कर वहां से छोटी गाड़ी लेकर दुर्गा सोरेन चौक जाना होगा. वहां से यात्री बस से जमशेदपुर की ओर जा सकेंगे. पतरातू की ओर से आनेवाले बड़े वाहन राजधानी में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. उनका रूट पिठोरिया से काठीटांड़ चौकी ओर डायवर्ट किया गया है. राजधानी आनेवाले लोगों को काठीटांड से ऑटो या दूसरे वाहन से आना होगा.
ऑटो और ई- रिक्शा चालकों को दो दिन नहीं मिलेंगे यात्री : एयरपोर्ट से खेलगांव तक पहुंचने के लिए दो वीआइपी रूट होंगे. यह रूट से लोग एयरपोर्ट से हीनू, सुजाता चौक और कांटाटोली चौक होते हुए खेलगांव पहुंचेंगे. दूसरा रूट से लोग एयरपोर्ट से बिरसा चौक-हरमू बाइपास होते हुए बरियातू और बूटी मोड़ होते हुए खेलगांव पहुंचेंगे. दोनों रूट में ऑटाे और ई-रिक्शा के परिचालन पर भी प्रतिबंध लगाने की योजना है. दोनों रूट में ई-रिक्शा और ऑटो का परिचालन बड़े पैमाने पर होता है.
लेकिन दोनों रूट में ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन बंद होने से दो दिनों के लिए चालकों के लिए समस्या होगी. दोनों रूट में ऑटो और ई-रिक्शा में सफर करने वाले यात्रियों को भी परेशानी का सामान करना पड़ेगा. वैकल्पिक व्यवस्था के नाम पर कैब चलाने की योजना है. दोनों रूट में अधिकांश संख्या में स्कूल बसों का भी परिचालन होता है. दोनों रूट में स्कूल बसों का परिचालन होगा या नहीं, इस पर कोई योजना तैयार नहीं की गयी है. अगर स्कूल बसों का परिचालन नहीं होगा, तब क्या स्कूल दो दिनों के लिए बंद रहेंगे. इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
आम आदमी को क्या होगी परेशानी
– जमशेदपुर से बिहार जाने या बिहार से जमशेदपुर जाने के लिए कोई वैकल्पिक मार्ग तैयार नहीं किया गया – बीआइटी बस स्टैंड में उतर कर जमशेदपुर जाने के लिए दुर्गा सोरेन चौक तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक वाहन की व्यवस्था नहीं की गयी है. इसी तरह दुर्गा सोरेन चौक से बीआइटी पहुंचने अलग से कोई व्यवस्था नहीं है – यात्रा के दौरान बार-बार बस बदले और बस से सामान उतारने और चढ़ाने में यात्रियों को भी परेशान होना पड़ेगा यात्रा के लिए समय के साथ-साथ यात्रियों को अलग से पैसे खर्च करने होंगे, जिससे गरीब लोगों को अधिक परेशानी होगी.

Next Article

Exit mobile version