Advertisement
नहर बनानेवाले इंजीनियर अब ग्रामीण सड़कें बनायेंगे
रांची: डैम-नहर बनानेवाले इंजीनियर को इस बार ग्रामीण सड़क बनाने की जिम्मेवारी दी गयी है. यानी ऐसे इंजीनियर को ग्रामीण कार्य विभाग का टेक्निकल हेड मुख्य अभियंता बना दिया गया है. विवेकानंद मिश्र जल संसाधन कैडर के अभियंता हैं. ग्रामीण कार्य विभाग ने पुलों का काम देखने के लिए पहले उन्हें विशेष प्रमंडल का मुख्य […]
रांची: डैम-नहर बनानेवाले इंजीनियर को इस बार ग्रामीण सड़क बनाने की जिम्मेवारी दी गयी है. यानी ऐसे इंजीनियर को ग्रामीण कार्य विभाग का टेक्निकल हेड मुख्य अभियंता बना दिया गया है.
विवेकानंद मिश्र जल संसाधन कैडर के अभियंता हैं. ग्रामीण कार्य विभाग ने पुलों का काम देखने के लिए पहले उन्हें विशेष प्रमंडल का मुख्य अभियंता बनाया. इसके कुछ दिनों बाद ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्य अभियंता का भी प्रभार दे दिया गया. यानी ग्रामीण पुल व सड़क निर्माण के दोनों विंग का मुख्य अभियंता उन्हें बना दिया गया. यह मामला विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है.
पहली बार ग्रामीण कार्य का प्रभार दूसरे संवर्ग के अभियंता को : जानकारी के मुताबिक पहली बार ग्रामीण कार्य विभाग में मुख्य अभियंता का प्रभार किसी दूसरे संवर्ग के अभियंता को दिया गया है. पीडब्ल्यूडी कैडर यानी पथ निर्माण विभाग के ही इंजीनियर की सेवा ग्रामीण कार्य विभाग को सौंपी जाती है. इनका मूल कार्य सड़क, पुल व भवन निर्माण है. ऐसे में ये पथ विभाग, ग्रामीण कार्य व भवन विभाग में ही कार्यरत होते हैं. इन विभागों में दूसरे संवर्ग के इंजीनियर को पदस्थापित नहीं किया जाता है. विशेष प्रमंडल से ग्रामीण पुल निर्माण का काम होता है, पर इसमें लंबे समय से जल संसाधन विभाग के ही इंजीनियर को प्रतिनियुक्त किया जा रहा है, लेकिन ग्रामीण सड़कों के निर्माण में पहली बार दूसरे कैडर के अभियंता लगाये गये हैं.
पहले पुल, अब पीएमजीएसवाइ की सड़क का भी काम : इतना ही नहीं इस बार से तो प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का काम भी जल संसाधन विभाग के इंजीनियर को दिया जा रहा है. वैसे जल संसाधन विभाग के इंजीनियर, जो विशेष प्रमंडल में कार्यरत हैं, उन्हें ये काम दिये जा रहे हैं. फिलहाल रांची में सिल्ली डिवीजन के तहत पड़नेवाले सारे काम विशेष प्रमंडल को दे दिये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement