7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवि अधिकारियों की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार मार्च में

रांची: राज्य के पांच विवि (रांची विवि, विनोबा भावे विवि, सिदो-कान्हू मुरमू विवि, नीलांबर-पीतांबर विवि व कोल्हान विवि) में 21 अधिकारियों (गैर शैक्षणिक पद) की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार अब 15 मार्च 2017 के बाद होगा. झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने पूर्व में 15 फरवरी 2017 की संभावित तिथि निर्धारित की थी. जानकारी के […]

रांची: राज्य के पांच विवि (रांची विवि, विनोबा भावे विवि, सिदो-कान्हू मुरमू विवि, नीलांबर-पीतांबर विवि व कोल्हान विवि) में 21 अधिकारियों (गैर शैक्षणिक पद) की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार अब 15 मार्च 2017 के बाद होगा. झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने पूर्व में 15 फरवरी 2017 की संभावित तिथि निर्धारित की थी. जानकारी के अनुसार विभिन्न विवि से प्राप्त रिक्तियों के आधार पर उम्मीदवार द्वारा कई पदों के लिए अावेदन दिये गये हैं. आयोग इसकी स्क्रूटनी कर रहा है.
आयोग ने निर्णय लिया है कि साक्षात्कार के समय ही उम्मीदवारों से उनकी इच्छा के पद के बारे में पूछा जायेगा. इसके बाद ही उनकी अनुशंसा उक्त पद के लिए नियमानुसार की जायेगी. बताया जाता है कि स्क्रूटनी के कारण ही साक्षात्कार लेने में विलंब हो रहा है. आयोग द्वारा रजिस्ट्रार (कुलसचिव) के तीन पद, फाइनांस अॉफिसर (वित्त अधिकारी) के चार पद, एक्जामिनेशन कंट्रोलर (परीक्षा नियंत्रक) के पांच पद, डिप्टी रजिस्ट्रार (उप कुलसचिव) के चार पद अौर असिस्टेंट रजिस्ट्रार (सहायक कुलसचिव) के पांच पद के लिए साक्षात्कार लिया जाना है.

रांची विवि में वित्त पदाधिकारी, परीक्षा नियंत्रक अौर उप कुलसचिव के एक पद पर नियुक्ति की जानी है. इसी प्रकार विनोबा भावे विवि में कुलसचिव, वित्त पदाधिकारी, परीक्षा नियंत्रक, उप कुलसचिव के एक-एक पद अौर सहायक कुलसचिव के दो पद पर नियुक्ति की जानी है.

सिदो-कान्हू मुरमू विवि में कुलसचिव, वित्त पदाधिकारी अौर परीक्षा नियंत्रक के एक-एक पद पर नियुक्ति की जानी है. नीलांबर-पीतांबर विवि में वित्त पदाधिकारी, परीक्षा नियंत्रक अौर सहायक कुलसचिव के एक-एक पद पर नियुक्ति की जानी है. कोल्हान विवि में कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक के एक-एक पद, उप कुलसचिव व सहायक कुलसचिव के दो-दो पद पर नियुक्ति की जानी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें