अखिल भारतीय अनुसूचित जाति महासभा ने मनायी रविदास जयंती, पद्मश्री मुकुंद नायक हुए सम्मानित

रांची: अखिल भारतीय अनुसूचित जाति महासभा द्वारा संत रविदास जयंती सह पद्मश्री मुकुंद नायक का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. केंद्रीय कार्यालय, डिप्टीपाड़ा में हुए इस कार्यक्रम में अध्यक्ष हरिनारायण महली व महासचिव उपेंद्र कुमार रजक ने पद्मश्री मुकुंद नायक को शॉल व बुके देकर सम्मानित किया़ वक्ताओं ने कहा कि संत रविदास एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2017 1:29 AM
रांची: अखिल भारतीय अनुसूचित जाति महासभा द्वारा संत रविदास जयंती सह पद्मश्री मुकुंद नायक का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. केंद्रीय कार्यालय, डिप्टीपाड़ा में हुए इस कार्यक्रम में अध्यक्ष हरिनारायण महली व महासचिव उपेंद्र कुमार रजक ने पद्मश्री मुकुंद नायक को शॉल व बुके देकर सम्मानित किया़ वक्ताओं ने कहा कि संत रविदास एक सच्चे संत थे़ अपनी कर्मठता व दिव्यज्ञान से देश-दुनिया को ईश्वर से अवगत कराया़ वह छुआछूत के घाेर विरोधी थे़ ऐसे संत-महात्माओं का जन्म बार-बार नहीं होता़.

उनके विचारों का अनुसरण करने की आवश्यकता है़ समारोह में मदन लाल दास, भोगी लाल पासवान, नंथन रजक, रतन राम, रिझु नायक, नवल पासवान, बसंत दास, जगदीश दास, मुकेश रजक, टुन्ना रजक, लाल मोहन, राकेश कुमार पासवान, रामलगन राम, लालू वर्मा, रंजीत भुईयां, वीके दास, विश्वनाथ व अन्य मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version