पांच एकड़ में पोस्ते की खेती नष्ट
तमाड़: थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित जाराडीह गांव में शनिवार को पुलिस ने पांच एकड़ में लगी पोस्ते की खेती को नष्ट कर दिया. इस संबंध में बुंडू डीएसपी कुमार वेंकटेश रमण ने बताया कि सूचना मिली थी कि जाराडीह गांव के समीप भारी मात्रा में पोस्ते की खेती की जा रही है.प्रभात खबर डिजिटल […]
तमाड़: थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित जाराडीह गांव में शनिवार को पुलिस ने पांच एकड़ में लगी पोस्ते की खेती को नष्ट कर दिया. इस संबंध में बुंडू डीएसपी कुमार वेंकटेश रमण ने बताया कि सूचना मिली थी कि जाराडीह गांव के समीप भारी मात्रा में पोस्ते की खेती की जा रही है.
इसी सूचना के आधार पर एक टीम गठित कर जाराडीह गांव जाकर पांच एकड़ जमीन में लगी पोस्ते की खेती को ट्रैक्टर से रौंद कर नष्ट किया गया. टीम में थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार रमण, एसआइ मनोहर बारला, जिला पुलिस बल व सीआरपीएफ के जवान शामिल थे.
बुढ़मू में भी चला अभियान : बुढ़मू. पुलिस ने सूचना के आधार पर दारूबेड़ा गांव के जंगली क्षेत्र में आठ-नौ स्थानों पर करीब एक एकड़ भूमि में लगी पोस्ते की खेती को शनिवार को नष्ट कर दिया. खलारी डीएसपी के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में बुढ़मू थाना के एमके मिश्रा व जवान, मांडर इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी शामिल थे.