कई कार्यक्रम चला रही है केंद्रीय सरना समिति : फूलचंद तिर्की

रांची. केंद्रीय सरना समिति की बैठक फूलचंद तिर्की की अध्यक्षता में दुबलिया में हुई़ मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्रीय सरना समिति द्वारा कई धार्मिक-सामाजिक कार्यक्रम चलाये जा रहे है़ं केंद्रीय सरना समिति की मांग पर सरकार ने सरना कॉलम लागू किया़ सरना, मसना घेराबंदी व सुंदरीकरण के लिए बजट में प्रावधान किया़ मुंडा, मानकी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2017 8:28 AM
रांची. केंद्रीय सरना समिति की बैठक फूलचंद तिर्की की अध्यक्षता में दुबलिया में हुई़ मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्रीय सरना समिति द्वारा कई धार्मिक-सामाजिक कार्यक्रम चलाये जा रहे है़ं केंद्रीय सरना समिति की मांग पर सरकार ने सरना कॉलम लागू किया़ सरना, मसना घेराबंदी व सुंदरीकरण के लिए बजट में प्रावधान किया़ मुंडा, मानकी, पाहन, डकुआ को मानदेय दिया गया है.

झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति के अध्यक्ष मेघा उरांव ने कहा कि ऐतिहासिक रोहतासगढ़ किला तक पहुंच के लिए बिहार सरकार के पर्यटन विभाग से अच्छी परिवहन व्यवस्था, प्रशासनिक व्यवस्था, रख-रखाव, मरम्मत आदि की मांग की जायेगी़ विश्वास उरांव ने कहा कि अपने धर्म-संस्कृति, रीति-रिवाज को बचा कर रखने की जरूरत है़.

संरक्षक संदीप उरांव ने कहा कि अपनी समृद्ध विरासत को देखने-समझने के लिए हर उरांव आदिवासी व अन्य लोगों को रोहतासगढ़ देखना चाहिए़ बैठक में ग्राम प्रधान सतीश तिग्गा, बबलू मुंडा, लोरया उरांव, विनय शशि कुमार, गोविंद उरांव, निशा उरांव, साधों उरांव व अन्य मौजूद थे़.

Next Article

Exit mobile version