कैशलेस से भ्रष्टाचार का अंत होगा : वीसी

रांची: रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने कहा है कि कैशलेस से भ्रष्टाचार का अंत होगा. साथ ही सुशासन को मजबूती मिलेगी. डॉ पांडेय शनिवार को स्नातकोत्तर राजनीति शास्त्र विभाग में कैशलेस व्यवस्था के तहत डिजिटल इंडिया की अोर बढ़ते कदम विषय पर आयोजित कार्यशाला में बोल रहे थे. कुलपति ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2017 8:30 AM
रांची: रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने कहा है कि कैशलेस से भ्रष्टाचार का अंत होगा. साथ ही सुशासन को मजबूती मिलेगी. डॉ पांडेय शनिवार को स्नातकोत्तर राजनीति शास्त्र विभाग में कैशलेस व्यवस्था के तहत डिजिटल इंडिया की अोर बढ़ते कदम विषय पर आयोजित कार्यशाला में बोल रहे थे.
कुलपति ने कहा कि वर्तमान भारत की परिस्थितियों में भी व्यापक परिवर्तन होनेवाला है. इसके लिए हम प्रयासरत हैं. प्रतिकुलपति डॉ कामिनी कुमार ने कहा कि डिजिटल इंडिया विकास का सूचक है. साथ ही हम सभी को इस प्रक्रिया में सजग भागीदारी निभानी है. सोशल साइंस डीन डॉ आइके चौधरी ने कहा कि यह विषय आज की सुशासन पद्धति के लिए कारगर व प्रभावकारी है.

इससे समाज में मजबूती से आर्थिक जगत आगे बढ़ेगा. रांची विवि के पूर्व डीन सीपी शर्मा ने कहा कि बिना सबों के सहयोग से यह व्यवस्था कारगर नहीं हो सकेगी.

प्रो रमेश शरण ने आर्थिक जगत में कैशलेस एवं डिजिटल इंडिया का महत्व बताया. सेंट्रल बैंक अॉफ इंडिया के प्रबंधक बीके कश्यप द्वारा कैशलेस व्यवस्था के अॉनलाइन पहलू पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. पूर्व आइपीएस विमल किशोर सिन्हा ने साइबर क्राइम व इससे बचने के उपाय बताये. इससे पूर्व राजनीतिशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ टुलू सरकार ने विषय प्रवेश कराया. डॉ इला सिंह ने संचालन अौर डॉ एलके कुंदन ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर डॉ एसपी सिंह सहित कई शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version