नोटबंदी के साथ होल्डिंग टैक्स में वृद्धि का भी किया जायेगा विरोध

ग्रामीण कांग्रेस की बैठक में लिया गया निर्णय रांची : रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी की कार्यसमिति बैठक रविवार को हुई. इसमें नोटबंदी के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस द्वारा घोषित चरणबद्ध आंदोलन के तहत 17 से 30 फरवरी तक सभी प्रखंडों में जन-वेदना सम्मेलन के आयोजन का फैसला किया गया. राज्य सरकार द्वारा होल्डिंग टैक्स में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2017 6:59 AM
ग्रामीण कांग्रेस की बैठक में लिया गया निर्णय
रांची : रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी की कार्यसमिति बैठक रविवार को हुई. इसमें नोटबंदी के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस द्वारा घोषित चरणबद्ध आंदोलन के तहत 17 से 30 फरवरी तक सभी प्रखंडों में जन-वेदना सम्मेलन के आयोजन का फैसला किया गया.
राज्य सरकार द्वारा होल्डिंग टैक्स में अप्रत्याशित वृद्धि के खिलाफ सभी प्रखंडों में मुख्यमंत्री के पुतला दहन का निर्णय भी लिया गया. 17 फरवरी को खलारी व तमाड़, 18 फरवरी को सिल्ली, 19 फरवरी को नामकुम व अनगड़ा, 21 फरवरी को बुड़मू, 22 फरवरी को राहे, 25 फरवरी को सोनाहातू व कांके, 26 फरवरी को इटकी, 27 फरवरी को बुंडू, 28 फरवरी को मांडर व रातू, 30 फरवरी को ओरमांझी, बेड़ो व लापुंग में सम्मेलन व पुतला दहन किया जायेगा. कार्यक्रमों की सफलता के लिए प्रखंड प्रभारियों को नियुक्त किया गया. जिलाध्यक्षा रमा खलखो की अध्यक्षता में हुई बैठक का संचालन महामंत्री सैयद अफसर शाह ने किया. बैठक को नागेंद्रनाथ गोस्वामी, सुरेश बैठा, ज्योति प्रसाद कोइरी, रत्नाकर मुंडा, कृष्ण मोहन महतो, फिरोज अख्तर, राकेश सिंह, साबिर अंसारी, राजकिशोर सिंह मुंडा, किरण सांगा, जाकिर हुसैन, अनिल वैद्य, नागेश्वर महतो, दिलेश्वर महतो, जाकिर अंसारी, जन्मजेय महतो, रामाकांत शाही मुंडा समेत अन्य ने संबोधित किया.
कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रखंड प्रभारी नियुक्त
जन-वेदना सम्मेलन व पुतला दहन के लिए राजन सिंह राजा को खलारी, नगेंद्रनाथ गोस्वामी को सिल्ली, राजेश कच्छप को नामकोम, डॉ प्रकाश उरांव को अनगड़ा, सुरेश बैठा को कांके व बुड़मू, कृष्णमोहन महतो को राहे, ज्योति प्रसाद कोइरी को सोनाहातू, अजय कुमार साहू को बुंडू, रत्नाकर मुंडा को तमाड़, राजेश सिंह मिंटू को मांडर, सैयद अफसर शाह को इटकी व रातू, डाॅ गोने उरांव को बेड़ो व लापुंग प्रखंड के प्रभारी नियुक्त किये गये.

Next Article

Exit mobile version