Advertisement
समाहरणालय के तीन कार्यालय होंगे पेपरलेस
समाहरणालय को ई ऑफिस बनाने की तैयारी शुरू राजस्व, विधि व सामान्य शाखा को किया जायेगा पेपरलेस रांची : समाहरणालय को ई ऑफिस बनाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. पहले चरण में सामान्य शाखा, विधि शाखा व राजस्व शाखा को पेपरलेस किया जायेगा. शीघ्र ही सभी कार्यालयों को पेपरलेस बनाया जायेगा. ज्ञात हो […]
समाहरणालय को ई ऑफिस बनाने की तैयारी शुरू
राजस्व, विधि व सामान्य शाखा को किया जायेगा पेपरलेस
रांची : समाहरणालय को ई ऑफिस बनाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. पहले चरण में सामान्य शाखा, विधि शाखा व राजस्व शाखा को पेपरलेस किया जायेगा. शीघ्र ही सभी कार्यालयों को पेपरलेस बनाया जायेगा.
ज्ञात हो कि समाहरणालय स्थित सभी कार्यालयों को एक जनवरी से ही पेपरलेस बनाया जाना था. इसको लेकर सारे कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया था. इसके लिए जैप आइटी से 205 कंप्यूटर आना है, लेकिन अब तक कंप्यूटर नहीं मिलने के कारण ई ऑफिस बनाने का काम धीमा पड़ गया.
इस संबंध में डीसी मनोज कुमार ने बताया कि फिलहाल समाहरणालय की तीन शाखाओं राजस्व, विधि व सामान्य शाखा को पेपरलेस करने की कार्रवाई की जा रही है. ई ऑफिस से कई सारे लाभ होंगे. अधिकारियों का डिजिटल हस्ताक्षर होगा. एक क्लिक में फाइलों की स्थिति भी पता चल जायेगी. फिलहाल एक ही कंप्यूटर के माध्यम से तीनों ऑफिस का काम होगा.धीरे-धीरे ई ऑफिस को पूर्णत: प्रभावी बनाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement