13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में मॉडल स्कूल के शिक्षकों को चार माह से नहीं मिला मानदेय

रांची : रांची के मॉडल स्कूल के शिक्षकों को चार माह से मानदेय नहीं मिला है. रांची में कभी भी शिक्षकों को प्रतिमाह नियमित रूप से मानदेय का भुगतान नहीं किया जाता है. रांची में आठ मॉडल स्कूल में 18 शिक्षक हैं. शिक्षकों को अगस्त तक का मानदेय दिया गया है. मानदेय के लिए शिक्षक […]

रांची : रांची के मॉडल स्कूल के शिक्षकों को चार माह से मानदेय नहीं मिला है. रांची में कभी भी शिक्षकों को प्रतिमाह नियमित रूप से मानदेय का भुगतान नहीं किया जाता है. रांची में आठ मॉडल स्कूल में 18 शिक्षक हैं. शिक्षकों को अगस्त तक का मानदेय दिया गया है.
मानदेय के लिए शिक्षक जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में भी गुहार लगा चुके हैं. रांची में कभी शिक्षकों को समय पर मानदेय नहीं दिया जाता है. इस कारण शिक्षकों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है. शिक्षकों में काफी आक्रोश है. रांची के अलावा अन्य जिलों में शिक्षकों को समय पर मानदेय का भुगतान कर दिया जाता है. रांची में मॉडल स्कूल में शिक्षकों की संख्या भी काफी कम है. मॉडल स्कूल में कक्षा छह से दस तक की पढ़ाई होती है. तीन स्कूलों में तीन-तीन शिक्षक हैं, जबकि चार स्कूल में दो-दो शिक्षक हैं.
मॉडल स्कूल लापुंग में मात्र एक शिक्षक हैं. मानदेय का नियमित भुगतान नहीं होने के कारण जो शिक्षक नियुक्त हुए थे, उन्होंने भी स्कूल छोड़ दिया. शिक्षकों का कहना है कि अगर मानदेय का भुगतान इसी प्रकार किया गया, तो वे भी स्कूल छोड़ देंगे. ऐसे में मॉडल स्कूलों में पठन-पाठन ठप होने की संभावना है. शिक्षकों की कमी के कारण पठन-पाठन भी प्रभावित हो रहा है. जिला के किसी भी मॉडल स्कूल में बेंच-डेस्क नहीं है. बच्चों को किताब भी नहीं दी गयी है. उल्लेखनीय है कि राज्य में कुल 89 मॉडल हाइस्कूल हैं.
इसे केंद्रीय विद्यालय के तर्ज पर खोला गया है. मॉडल स्कूल में अंगरेजी माध्यम में पढ़ाई होती है. यहां नामांकन के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल टेस्ट लेता है. प्रत्येक स्कूल में प्रति वर्ष कक्षा छह में 40 बच्चों का नामांकन लेने का प्रावधान है, पर प्रति वर्ष अधिकांश स्कूलों में सीट रिक्त रह जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें