सतर्कता से काम करें युवा बैंकर: रॉय

रांची : यूनाइटेड बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (यूबीओए) झारखंड रीजनल काउंसिल द्वारा रविवार को 15वें त्रैवार्षिक कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. संत जेवियर्स कॉलेज हॉल में आयोजित कांफ्रेंस में कोल्हान विवि के पूर्व वीसी एसके राॅय ने कहा कि युवा बैंकरों को बैंकिंग का काम सतर्कता से करना चाहिए. प्रारंभ से ही उन्हें इस पर ध्यान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2017 7:07 AM
रांची : यूनाइटेड बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (यूबीओए) झारखंड रीजनल काउंसिल द्वारा रविवार को 15वें त्रैवार्षिक कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. संत जेवियर्स कॉलेज हॉल में आयोजित कांफ्रेंस में कोल्हान विवि के पूर्व वीसी एसके राॅय ने कहा कि युवा बैंकरों को बैंकिंग का काम सतर्कता से करना चाहिए.
प्रारंभ से ही उन्हें इस पर ध्यान देना होगा. उन्होंने नोटबंदी के प्रभावों, अर्थव्यवस्था, एफडीआइ, भारतीय टैक्स व्यवस्था, शिक्षा प्रणाली, बैंकों की कार्यप्रणाली, डिपोजिट, एडवांस और एनपीए के बारे में बताया. बैंक के डीजीएम व सीआरएम सुशील कुमार शुक्ला ने कहा कि ग्राहक हमारे लिए सर्वोपरि हैं. प्रतिस्पर्द्धा के युग में हमें ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देनी होगी. बेहतर काम से बैंकों को बढ़िया लाभ दिला सकते हैं. साथ ही अपने ज्ञान को बढ़ाने की जरूरत है. यूबीओए, सेंट्रल कमेटी, कोलकाता के महासचिव कौशिक घोष ने कहा कि बैंक कर्मचारियों के हित, उचित मानदेय और कर्मचारियों के लाभ के बारे में बताया.
सम्मेलन में नये रीजनल काउंसिल का गठन किया गया, जिसमें अनिल वर्मा को अध्यक्ष, अमरजीत सिसोदिया को सचिव, एन तिर्की को डिप्टी रीजनल सेक्रेटरी तथा संजय कुमार सिंह व डी बनर्जी को उपाध्यक्ष बनाया गया. इस दौरान रीजनल सेक्रेटरी नितरेन टोपनो के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. अतिथियों का स्वागत रंजन कुमार ने किया.

Next Article

Exit mobile version