राज्य सरकार से जमीन का मालिकाना हक देने की मांग
रांची : डोरंडा में लीज नवीकरण के विरोध में डोरंडा नागरिक परिषद के तत्वावधान में रविवार को डोरंडा भवानीपुर मैदान में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में न सिर्फ डोरंडा के विभिन्न इलाके के लोगों ने हिस्सा लिया बल्कि चर्च रोड, हरमू, कांटाटोली, लालपुर, हिंदपीढ़ी सहित अन्य संबंधित इलाके के लोग भी इसमें शामिल […]
रांची : डोरंडा में लीज नवीकरण के विरोध में डोरंडा नागरिक परिषद के तत्वावधान में रविवार को डोरंडा भवानीपुर मैदान में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में न सिर्फ डोरंडा के विभिन्न इलाके के लोगों ने हिस्सा लिया बल्कि चर्च रोड, हरमू, कांटाटोली, लालपुर, हिंदपीढ़ी सहित अन्य संबंधित इलाके के लोग भी इसमें शामिल हुए़ सभी ने सरकार से उन्हें लीज मुक्त करने व एक रकम लेकर जमीन का मालिकाना हक देने की मांग की.
उन्होंने कहा कि सरकार यदि उनकी मांगों को नहीं मानती है, तो वे लोग आंदोलन करेंगे. बैठक की अध्यक्षता सुरेश प्रसाद ने की़ बैठक में इजहारू हक, गोपाल प्रसाद सिन्हा, इंद्र कुमार, एफ रहमान, अतिर्कुर रहमान, जीतन राम, पप्पू वर्मा, शंभु गुप्ता, पूर्व पार्षद दीपक राम सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.