रांची : लोअर बाजार थाना क्षेत्र के बहूबाजार के समीप रविवार की रात एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बच्चा और एक व्यक्ति घायल हो गये. दोनों पैदल कहीं जा रहे थे.
इसी दौरान एक वाहन ने दोनों को पीछे से धक्का मार दिया और भाग गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और घायल दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा़ बताया जाता है कि घायल दोनों पीस रोड के रहनेवाले हैं. पुलिस उनके पते के बारे में जानकारी एकत्र कर रही है, ताकि परिजनों को इसकी सूचना दी जा सके.